रैसलमेनिया 33 में अब एक सिर्फ 2 हफ्ते बाकी है WWE ने इतने बड़े स्टेज के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। WWE ने हाल में इस बात का ऐलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ में जॉन सीना शामिल करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम के तौर पर हम बात कर रहे है अबतक हुए रैसलमेनिया की और हम बात कर चुके है रैसलमेनिया 32, 31, 30 और 29 की। आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 28 की। रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में जॉन सीना और द रॉक के बीच , इस मैच की थीम थी वंस इन ए लाइफटाइम। इसके अलावा टीम जॉनी और टीम टैडी के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। द रॉक के खिलाफ एतेहासिक मैच में हारने के बाद जॉन सीना रैंप पर मायूस होकर बैठ गए थे और सीना की यह फोटो देखकर उनके फैंस काफी मायूस हुए थे।
# द रॉक Vs जॉन सीना (वंस इन ए लाइफटाइम)
जॉन सीना को रॉक बॉटम देते हुए द रॉक द रॉक को 'एए' देते हुए सीनाद रॉक ने जॉन सीना को हराया
# टीम जॉनी Vs टीम टैडी
टीम टैडी के सुपरस्टार्स टॉप रोप से टीम जॉनी के ऊपर जंप करते हुएटीम जॉनी ने टीम टैडी को हराया
# बिग शो Vs कोडी रोड्स (आईसी टाइटल)
कोडी रोड्स को नॉकआउट पंच देते हुए बिग शो# ट्रिपल एच Vs अंडरटेकर ( शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी)
डैडमैन के ऊपर चेयर से हमला करते हुए हंटर द गेम को हराने के बाद अंडरटेकरअंडरटेकर ने ट्रिपल एच को हराया
# केन Vs रैंडी ऑर्टन
वाइपर को चोकस्लैम देते हुए डीमन केनकेन ने रैंडी ऑर्टन को हराया
# शेमस Vs डैनियल ब्रायन (वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल)
डैनियल ब्रायन को ब्रोग किक देते हुए शेमसशेमस ने डैनियल ब्रायन को हराया
# सीएम पंक Vs क्रिस जैरिको (WWE चैंपियनशिप)
पंक को वॉल्स ऑफ जैरिको देते हुए क्रिस जैरिको जैरिको को जीटीएस देते हुए पंकसीएम पंक ने क्रिस जैरिको को हराया
# बैथ फीनिक्स और इवे टोरेस Vs कैली कैली और मारिया
डीवाज़ टैग टीम एक्शन मेंकैली कैली और मारिया ने मैच जीता
Edited by Staff Editor