WWE रैसलमेनिया 28: लोगों के सबसे चहेते सुपरस्टार की वापसी

5-1459352065-800

रैसलमेनिया के 28वें संस्करण रैसलमेनिया 28 को WWE ने प्रोड्यूस किया और इसे 1 अप्रैल 2012 को फ्लोरिडा, मियामी के सन लाइफ स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मैच कार्ड में 8 मैच थे। ये रैसलमेनिया बेहद खास था क्योंकि द रॉक इस मेनिया का हिस्सा थे और वे रिंग में लड़े। रॉक रैसलमेनिया 27 में भी मौजूद थे लेकिन वहां उन्होंने रैस्लिंग नहीं की। लेकिन WM 28 में WWE यूनिवर्स को वो मिला जो उन्हें चाहिए था। WWE ने द रॉक बनाम जॉन सीना का मैच आयोजित किया। कंपनी के मौजूदा सुपरस्टार का मुकाबला हो रहा था कंपनी के पूर्व सुपरस्टार से। ये रहे रैसलमेनिया 28 के यादगार मैच:

Ad

#1 रैंडी ऑर्टन बनाम केन

कुछ हफ़्तों पहले हमने केन और रैंडी ऑर्टन के बीच विचारों का मतभेद और दुश्मनी देखी और ये कोई नई बात नई है। रैसलमेनिया 28 के गैर खिताबी मैच में इन दोनों का आमना सामना हुआ जहां पर केन विजेता बने। 10 मिनट के इस खेल में केन ने शुरू में ही ऑर्टन को चोकस्लैम दे दिया लेकिन इससे वें तीन काउंट हासिल नहीं कर पाएं। रैंडी ने सेकंड रोप से केन को RKO देने की कोशिश की लेकिन रेड मॉन्स्टर ने इसे बखूबी काउंटर करते हुए इसे चोकस्लैम में बदल दिया और पिन करते हुए मैच जीत गए। सिंगल्स मुकाबलों में ये केन का आखिरी सबसे शानदार प्रदर्शन था क्योंकि हमे मालूम है उस समय केन के साथ क्या चल रहा था। विजेता: केन

#2 सीएम पंक बनाम क्रिस जेरिको

3-1459352165-800

दो रैसलर्स जो अपने आप को "बेस्ट इन द वर्ल्ड" कहा करते थे, वें दोनों रैसलमेनिया 28 में भिड़े। हम बात कर रहे हैं सीएम पंक और क्रिस जेरिको की और ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। मैच की शर्त ये थी कि अगर पंक डिसक्वालीफाई हो गए तो भी उन्हें ख़िताब गंवाना पड़ेगा। इसलिए जेरिको उन्हें चिढ़ाते गए ताकि वें कुछ अजीब करें और डिसक्वालीफाई हो जाएँ। चैंपियन ने आपना दिमाग शांत रखा और किसी भी हथियार का इस्तेमाल करने से बचे। जेरिको ने उन्हें लॉक किया लेकिन इस सुपरस्टार ने जस लॉक को बखूबी एनाकोंडा वाईस में बदलते हुए जेरिको को पकड़ लिया। जेरिको के पास टप आउट करने से सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। विजेता: सीएम पंक

#3 शेमस बनाम डेनियल ब्रायन

4-1459352188-800

ये मैच कुछ अजीब कारणों के लिए प्रसिद्ध हुआ। डेनियल ब्रायन को शेमस के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बचानी थी। मैच के शुरू होते ही पूरा WWE यूनिवर्स आश्चर्यचकित रह गया। शुरू होते ही मैच केवल 18 सेकंड में खत्म हो गया। मैच में ब्रायन के साथ उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड ऐजे ली आई थी। घंटी बजते ही ब्रायन ऐजे से गुड लक किस लेने गए और जैसे ही घुमे उनके मुँह पर शेमस की लात पड़ी। सेल्टिक वारियर ने उन्हें ब्रोगुए किक देते हुए मैच और ख़िताब जीत लिया। विजेता: शेमस

#4 द रॉक बनाम जॉन सीना

2-1459352219-800

इस मैच को "वन्स इन ए लाइफटाइम" मैच कहा गया और रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच पर रॉक का सामना हुआ जॉन सीना से। मैच 30 मिनटों तक चला और "द ग्रेट वन" और "द रेसिलिएन्ट वन" ने अपना क्लास दिखाया। रॉक दो AA लेते हुए और सीना रॉक बॉटम और पीपल्स एल्बो लेते हुए मैच खेलते रहे। कोई हार मानने को तैयार नहीं था। सीना रॉक की नकल करते हुए उन्हें पीपल्स एल्बो देने गए लेकिन तभी रॉक खड़े हो गए और उन्हें रॉक बॉटम देते हुए पिन कर दिया। सन लाइफ स्टेडियम में रॉक खड़े रहे और शो खत्म हुआ। विजेता: द रॉक

#5 द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच

1-1459352245-800

रैसलमेनिया 28 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच का मैच करीब 50 मिनटों तक चला और इसमें चेयर, स्टैर, स्लेजहैमर और स्टील केज का भरपूर इस्तेमाल किया गया। टेकर पूरे मैच के दौरान हावी रहे लेकिन ट्रिपल एच ने भी उन्हें कड़ा मुकाबला दिया। टेकर ने उन्हें तीन बार हैल गेट सबमिशन होल्ड में पकड़ा लेकिन रैसलमेनिया 27 की गलती न दोहराते हुए HHH ने हर बार इस लॉक को तोडा। पहले हाफ ने टेकर ने अपने सभी मूव्स का इस्तेमाल किया लेकिन ट्रिपल एच हार मानाने को तैयार नहीं थे। द गेम वापसी करते हुए फिनम को स्टील स्टेप्स पर स्पाइन बस्तर दी और स्लेज हैमर से वार किया। HHH टेकर का सर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रेफरी शॉन माइकल्स ने उन्हें ऐसा करने से रोका। शॉन माइकल्स ने उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक दी और फिर ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दी लेकिन अंडरटेकर हार मानने को तैयार नहीं थे। वें पलटे हुए ट्रिपल एच को पाइलड्राईवर दे डाली। दूसरे काउंट पर HHH ने किक आउट कर दिया और फिर वें अंडरटेकर की नकल उतारने लगे। टेकर यहाँ से खड़े हुए और हंटर को टॉम्बस्टोन देते हुए मैच जीत गए। इससे रैसलमेनिया में उनका स्कोर हुआ 20-0 लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications