#2 सीएम पंक बनाम क्रिस जेरिको
दो रैसलर्स जो अपने आप को "बेस्ट इन द वर्ल्ड" कहा करते थे, वें दोनों रैसलमेनिया 28 में भिड़े। हम बात कर रहे हैं सीएम पंक और क्रिस जेरिको की और ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। मैच की शर्त ये थी कि अगर पंक डिसक्वालीफाई हो गए तो भी उन्हें ख़िताब गंवाना पड़ेगा। इसलिए जेरिको उन्हें चिढ़ाते गए ताकि वें कुछ अजीब करें और डिसक्वालीफाई हो जाएँ। चैंपियन ने आपना दिमाग शांत रखा और किसी भी हथियार का इस्तेमाल करने से बचे। जेरिको ने उन्हें लॉक किया लेकिन इस सुपरस्टार ने जस लॉक को बखूबी एनाकोंडा वाईस में बदलते हुए जेरिको को पकड़ लिया। जेरिको के पास टप आउट करने से सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। विजेता: सीएम पंक
Edited by Staff Editor