#3 शेमस बनाम डेनियल ब्रायन
Ad
ये मैच कुछ अजीब कारणों के लिए प्रसिद्ध हुआ। डेनियल ब्रायन को शेमस के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बचानी थी। मैच के शुरू होते ही पूरा WWE यूनिवर्स आश्चर्यचकित रह गया। शुरू होते ही मैच केवल 18 सेकंड में खत्म हो गया। मैच में ब्रायन के साथ उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड ऐजे ली आई थी। घंटी बजते ही ब्रायन ऐजे से गुड लक किस लेने गए और जैसे ही घुमे उनके मुँह पर शेमस की लात पड़ी। सेल्टिक वारियर ने उन्हें ब्रोगुए किक देते हुए मैच और ख़िताब जीत लिया। विजेता: शेमस
Edited by Staff Editor