#4 द रॉक बनाम जॉन सीना
Ad
इस मैच को "वन्स इन ए लाइफटाइम" मैच कहा गया और रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच पर रॉक का सामना हुआ जॉन सीना से। मैच 30 मिनटों तक चला और "द ग्रेट वन" और "द रेसिलिएन्ट वन" ने अपना क्लास दिखाया। रॉक दो AA लेते हुए और सीना रॉक बॉटम और पीपल्स एल्बो लेते हुए मैच खेलते रहे। कोई हार मानने को तैयार नहीं था। सीना रॉक की नकल करते हुए उन्हें पीपल्स एल्बो देने गए लेकिन तभी रॉक खड़े हो गए और उन्हें रॉक बॉटम देते हुए पिन कर दिया। सन लाइफ स्टेडियम में रॉक खड़े रहे और शो खत्म हुआ। विजेता: द रॉक
Edited by Staff Editor