#5 द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच
रैसलमेनिया 28 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच का मैच करीब 50 मिनटों तक चला और इसमें चेयर, स्टैर, स्लेजहैमर और स्टील केज का भरपूर इस्तेमाल किया गया। टेकर पूरे मैच के दौरान हावी रहे लेकिन ट्रिपल एच ने भी उन्हें कड़ा मुकाबला दिया। टेकर ने उन्हें तीन बार हैल गेट सबमिशन होल्ड में पकड़ा लेकिन रैसलमेनिया 27 की गलती न दोहराते हुए HHH ने हर बार इस लॉक को तोडा। पहले हाफ ने टेकर ने अपने सभी मूव्स का इस्तेमाल किया लेकिन ट्रिपल एच हार मानाने को तैयार नहीं थे। द गेम वापसी करते हुए फिनम को स्टील स्टेप्स पर स्पाइन बस्तर दी और स्लेज हैमर से वार किया। HHH टेकर का सर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रेफरी शॉन माइकल्स ने उन्हें ऐसा करने से रोका। शॉन माइकल्स ने उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक दी और फिर ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दी लेकिन अंडरटेकर हार मानने को तैयार नहीं थे। वें पलटे हुए ट्रिपल एच को पाइलड्राईवर दे डाली। दूसरे काउंट पर HHH ने किक आउट कर दिया और फिर वें अंडरटेकर की नकल उतारने लगे। टेकर यहाँ से खड़े हुए और हंटर को टॉम्बस्टोन देते हुए मैच जीत गए। इससे रैसलमेनिया में उनका स्कोर हुआ 20-0 लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी