रैसलमेनिया 33 में अब एक सिर्फ 3 हफ्ते बाकी है WWE ने इतने बड़े स्टेज के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। WWE ने हाल में इस बात का ऐलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ में जॉन सीना शामिल करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम हम बात करेंगे अबतक हुए रैसलमेनिया की अब तक हम बात कर चुके है रैसलमेनिया 32 और 31 की। आज हम बात करेंगे मेनिया 30 की, यह मेनिया कई मायनों में खास था, एक तो इस पीपीवी में अंडरटेकर की 21 साल की रैसलमेनिया स्ट्रीक टूटी थी और दूसरा डैनियल ब्रायन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीती इसी पीपीवी में दर्ज की थी।
Ad
# डैनियल ब्रायन Vs रैंडी ऑर्टन Vs बतिस्ता (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप)
बतिस्ता के ऊपर घुटने से हमला करते हुए डैनियल ब्रायनडैनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराया
# ब्रॉक लैसनर Vs अंडरटेकर
ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया
# जॉन सीना Vs ब्रे वायट
जॉन सीना ने ब्रे वायट को हराया
# आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल
सिजेरो ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता
# डैनियल ब्रायन Vs ट्रिपल एच
डैनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराया
# शील्ड Vs केन और न्यू एज आउटलॉज
शील्ड ने केन और न्यू आउटलॉज को हराया
# विकी गुरेरो डीवाज़ चैंपियनशिप मैच
एजे ली ने विकी गुरेरो डीवाज़ चैंपियनशिप जीती
# द उसोस Vs रियल अमेरिकन्स Vs लॉस मैटाडोरेस Vs रायबैक और कर्टिस एक्सल (टैग टीम चैंपियनशिप)
उसोस ने टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
Edited by Staff Editor