रैसलमेनिया 33 में अब एक सिर्फ 3 हफ्ते बाकी है WWE ने इतने बड़े स्टेज के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। WWE ने हाल में इस बात का ऐलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ में जॉन सीना शामिल करेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम हम बात करेंगे अबतक हुए रैसलमेनिया की अब तक हम बात कर चुके है रैसलमेनिया 32 और 31 की। आज हम बात करेंगे मेनिया 30 की, यह मेनिया कई मायनों में खास था, एक तो इस पीपीवी में अंडरटेकर की 21 साल की रैसलमेनिया स्ट्रीक टूटी थी और दूसरा डैनियल ब्रायन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीती इसी पीपीवी में दर्ज की थी। # डैनियल ब्रायन Vs रैंडी ऑर्टन Vs बतिस्ता (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) बतिस्ता के ऊपर घुटने से हमला करते हुए डैनियल ब्रायन WWE वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद डैनियल ब्रायन डैनियल ब्रायन ने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराया # ब्रॉक लैसनर Vs अंडरटेकर लैसनर को चोकस्लैम देने की तैयारी में अंडरटेकर स्ट्रीक तोड़ने के बाद ब्रॉक लैसनर ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया