रैसलमेनिया 33 में अब एक सिर्फ 3 हफ्ते बाकी है WWE ने इतने बड़े स्टेज के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है। हाल ही में WWE ने मेनिया के लिए शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के मैच को बुक किया है। इसी के साथ द मिज़ और मरीस vs जॉन सीना और निकी स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम हम बात करेंगे अबतक हुए रैसलमेनिया की और इसकी शुरुआत की थी रैसलमेनिया 32 के साथ की थी और आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 31। मेनिया 31 का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच, इसके अलावा इवेंट में ट्रिपल एच और स्टिंग भी आमने सामने आए थे। तो आइए नज़र डालिए रैसलमेनिया 31 की शानदार तस्वीरों पर:
# ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप)
रोमन रेंस को F5 देते हुए ब्रॉक लैसनर अपना कांट्रैक्ट कैशइन कर चैम्पियन बनने वाले सैथ रॉलिंससैथ रॉलिंस नए WWE चैम्पियन बने
# ट्रिपल एच Vs स्टिंग
स्टिंग को पेडिग्री देते हुए ट्रिपल एचट्रिपल एच ने स्टिंग को हराया
# आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल
आंद्रे द जाइंट ट्रॉफी के साथ बिग शोबिग शो ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता
# इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लैडर्स मैच
डॉल्फ जिगलर के ऊपर लैडर से हमला करते हुए ल्यूक हार्परडैनियल ब्रायन नए आईसी चैम्पियन बने
# अंडरटेकर Vs ब्रे वायट
ब्रे वायट को चोकस्लैम देते हुए अंडरटेकरअंडरटेकर ने ब्रे वायट को हराया
# जॉन सीना Vs रुसेव ( यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन)
टैंक के जरिए रिंग में आते हुए रुसेव रुसेव को 5 नकल शफल देते हुए जॉन सीनाजॉन सीना ने यूएस चैंपियनशिप के लिए रुसेव को हराया
# एजे ली और पेज Vs बैला ट्विन्स
पेज के ऊपर डबल टीम प्रहार करते हुए बैला ट्विन्स
पेज और एजे ली ने बैला ट्विन्स को हराया
# रैंडी ऑर्टन Vs सैथ रॉलिंस
रैंडी ऑर्टन को कर्ब स्टोम्ब देते हुए रॉलिंसरैंडी ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस को हराया
# टायसन किड और सिजेरो Vs उसोस Vs न्यू डे Vs लॉस मैटाडोरेस( टैग टीम चैंपियनशिप)
कोफी किंगस्टन को सिजेरो स्विंग देते हुए सिजेरोसिजेरो और टायसन किड ने अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया
Edited by Staff Editor