WWE WrestleMania 32 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स: Roman Reigns के करियर की सबसे बड़ी जीत, The Rock ने रचा था इतिहास

Wrestlemania 32 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने रचा था इतिहास
Wrestlemania 32 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने रचा था इतिहास

WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 32 का आयोजन 03 अप्रैल, 2016 को किया गया था। इस इवेंट में कुल 12 मुकाबले लड़े गए थे जिसमें चार चैंपियनशिप मुकाबले शामिल थे। इस इवेंट के साथ ही WWE विमेंस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी जिसने WWE डीवाज चैंपियनशिप की जगह ली थी। कंपनी ने दावा किया था कि इवेंट को एक लाख से अधिक लोगों ने स्टेडियम से लाइव देखा था जो कंपनी के लिए रिकॉर्ड था।

मेन इवेंट में रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इसके अलावा जॉन सीना ने इवेंट में वापसी की थी और द रॉक के साथ उनका रीयूनियन देखने को मिला।

WWE WrestleMania 32 के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:

#) कलिस्टो ने पिनफॉल के जरिए रायबैक को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) एलिसिया फॉक्स, ब्री बैला, इवा मैरी, नटालिया और पेज की टीम ने 10 विमेंस टैग टीम मुकाबले में एमा, लाना, नेओमी, समर रे और टमीना की टीम को हराया।

#) द उसोज ने टैग टीम मुकाबले में द डडली बॉयज को हराया।

#) WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच लड़ा गया। जैक रायडर ने केविन ओवेंस, डॉल्फ जिगलर, द मिज, सैमी जेन, सिन कारा और स्टारडस्ट को हराते हुए इस चैंपियनशिप को जीता था।

#) क्रिस जैरिको ने सिंगल्स मुकाबले में एजे स्टाइल्स को पिनफॉल के जरिए हराया।

#) छह सुपरस्टार्स के टैग टीम मुकाबले में अल्बर्टो डेल रियो, रुसेव और शेमस ने द न्यू डे को हराया।

#) ब्रॉक लैसनर ने नो होल्ड बार स्ट्रीट फाइट मुकाबले में डीन एंब्रोज को पिनफॉल के जरिए हराया।

#) शार्लेट फ्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में बैकी लिंच और साशा बैंक्स को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।

#) द अंडरटेकर ने Hell in a Cell मैच में शेन मैकमैहन को हराया। यदि अंडरटेकर यह मैच हार जाते तो वह दोबारा कभी Wrestlemania में मुकाबला नहीं लड़ सकते थे।

#) 20 सुपरस्टार्स के आंद्रे द जायंट मेमोरियल ट्रॉफी मुकाबले में बैरन कॉर्बिन बने विजेता।

#) द रॉक ने सिंगल्स मैच में एरिक रोवन को पिनफॉल के जरिए हराया। द रॉक ने WrestleMania इतिहास की सबसे तेज जीत दर्ज की। इसके बाद वायट फैमिली के खिलाफ द रॉक को बचाने के लिए जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी की.

#) मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था। यह रोमन रेंस के करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक रही।

Quick Links