प्रोफेशल रैसलिंग बिजनेस के मैचों में दखलअंदाजी एक बड़ा ही महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। सुपरस्टार्स की दखल की वजह से मैचों में रोमांच पैदा हो जाता है। रैफरी का ध्यान भटकाकर स्टार्स मैच में दखल देते हैं, जिससे कि वो अपने फेवरेट स्टार की जितवा सकें या फिर अपने दुश्मन को हरवा सकें। रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है, ऐसे में हमें रैसलमेनिया के दौरान मैचों में चौंकाने वाली दखल देखने को मिले तो मैच का मज़ा बढ़ जाएगा। रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कैश इन करके सभी को हैरानी में डाल दिया था और नए चैंपियन बन गए थे। आइए नजर डालते हैं, उन 5 संभावित दखलअंदाजी पर जो फैंस को रैसलमेनिया 33 में देखने को मिल सकती हैं।
डैनियल ब्रायन की दखल (द मिज़-मरीस और जॉन सीना-निकी बैला के मैच में)
डैनियल ब्रायन अब WWE में रैसलिंग नहीं कर सकते। ऐसे में वो द मिज़-मरीस के मैच में दखल दे सकते हैं क्योंकि द मिज पिछले काफी समय से डैनियल ब्रायन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका काफी अपमान भी किया है। जॉन सीना-निकी बैला बनाम द मिज़-मरीस के मैच में कई अनोखी चीजें भी देखने को मिल सकती है। मैच के दौरान डैनियल ब्रायन रिंग में आकर मिज से बदला ले सकते हैं और उन्हें मैच हरवा सकते हैं। फैंस डैनियल ब्रायन को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश होंगे।
जेम्स एल्सवर्थ की दखल (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में)
पिछले साल रैसलमेनिया पर रिक फ्लेयर ने विमेंस टाइटल मैच में दखल दी और अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन बनवाया था। इस बार WWE के बड़े जॉबर जेम्स एल्सवर्थ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देकर अपनी खास दोस्त कार्मैला को चैंपियन बनवाने की कोशिश कर सकते हैं। जॉबर के तौर पर WWE में आने वाले एल्सवर्थ धीरे-धीरे हील किरदार में नजर आ रहे हैं, जोकि उनके करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
एंडरसन और गैलोज़ की दखल (एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन के मैच में)
द क्लब के नाम से भी जाने जाने वाले कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के मैच में दखल दे सकते हैं। इसके पीछे कारण हो सकता है कि शेन एक अच्छे रैसलर नहीं हैं। ऐसे में WWE ये तरीका अपनाकर उनकी कमी को छिपा सकती है। द क्लब अपने पुराने साथी एजे स्टाइल्स को जीत दिलाने में मदद कर अपने बॉस को ही हरवा सकते हैं। क्या पता द क्लब की टीम को टैग टीम टाइटल दिलाने में एजे ही मदद कर दें।
एरिक रोवन की दखल (रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के मैच में)
एरिक रोवन पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और वायट फैमिली लगभग पूरी तरह से टूट चुकी है। ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन के वायट फैमिली से अलग हो जाने के बाद रैंडी ने सिस्टर एबीगेल को जला दिया था। रोवन को WWE परफॉर्मेंस सैंटर में देखा गया है। रैंडी ऑर्टन को पास ब्रे वायट को हराने की मुश्किल चुनौती होगी। रोवन के पास रैसलमेनिया मैच नहीं है, ऐसे में वो आकर अपने साथी की मदद कर सकते हैं।
समोआ जो की दखल (सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के मैच में)
समोआ जो के पास फिलहाल कोई रैसलमेनिया मैच नहीं है। ऐसे में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के मैच में समोआ जो दखल देते हुए नजर आ सकते हैं। जो ने रॉ में डैब्यू करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। WWE जो को एक बार फिर सैथ पर अटैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।