हम रोड टू रैसलमेनिया के आखरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, जहां पर अधिकतर मैचकार्ड तय किया जा चुके हैं। फिर इसके साथ ही हमारे दिमाग में ख्याल आना शुरू हुआ अगर ऐसा न होता तो? हर साल कुछ ऐसे मैचेस होते हैं जिसे दर्शक होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि इसमें हम कुछ कर नहीं सकते क्योंकि एक बार विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने कुछ तय कर लिया तो वो वही करते हैं। चाहे इसमें उन्हें दर्शकों की सहमति मिले या ना मिले। अगर यहां पर दर्शकों की राय पर अहमियत दी गयी होती तो कई मैचेस ऐसे होते जो सभी का दिल जीत लेते। हम यहां पर ऐसे ही मैचेस का जिक्र करेंगे। आपको पहले ही बता दूं, यहां पर आप एजे स्टाइल्स का नाम कई बार आते देखेंगे। ये रहे 5 मैचेस जो दर्शक चाहते थे की रैसलमेनिया 33 पर हो:
#5 एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स
इस मैच की चर्चा कुछ समय पहले ही शुरू हुई और इस मैच का ना होने का दोष WWE पर नहीं थोपना चाहिए। शॉन माइकल्स ने इस हफ्ते ये खुलासा किया कि WWE ने उनके सामने एजे स्टाइल्स से लड़ने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने नकार दिया। द हार्ट ब्रेक किड ने बताया कि वो सालों पहले रैसलिंग से सन्यास ले चुके हैं और इसलिए उनका वापसी करना सही नहीं होगा। लेकिन इस मैच को होते हुए हम देखना चाहते थे। एजे स्टाइल्स के खिलाफ शॉन माइकल्स को देखना किसी सपने के सच होने जैसा होता। दोनों स्टार्स अपने अपने जनरेशन के सबसे अच्छे रैसलर हैं और इस वजह से रिंग में उनका आमना सामना कमाल का होता। माइकल्स का कहना है कि अगर दस साल पहले इस मैच की पेशकश होती तो वो इसे बिना सोच हाँ कर देते। लेकिन मेरे ख्याल से आज भी दोनों स्टार्स मिलकर मैच ऑफ़ द ईयर बना सकते हैं। ये एक ऐसा मैच है जिसे हम रैसलमेनिया 33 ही नहीं, बल्कि कभी भी होते हुए नहीं देख सकते। #4 फिन बैलर बनाम द अंडरटेकर अगर कोई सुपरस्टार है जो भविष्य में द अंडरटेकर की जगह ले सके तो वो है डिमोन किंग, फिन बैलर। आयरिशमैन में द डेडमैन की सभी खूबियां हैं और WWE में सुपरनैचुरल पावर को आगे बढ़ाने के वो सही विकल्प हैं। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर द डेडमैन और द फिनम के बीच फाइट के बाद अंडरटेकर अपनी विरासत फिन बैलर को सौंप सकते थे। किसी भी स्तिथि में ये मैच एक यादगार मैच साबित होता। ये मैच चोटिल हुए फिम बैलर की वापसी के लिए अच्छा मैच साबित हो सकता था। चोट से वापसी और फिर द अंडरटेकर के खिलाफ यादगार मैच। संभावनाएं है कि रैसलमेनिया 33 अंडरटेकर का आखरी मैच होगा और इसलिए शायद हम फिन बैलर और द अंडरटेकर के बीच मैच होते न देख सकें। हम हर साल ऐसे ही मैचों के होने की आशा करते हैं। #3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा एजे स्टाइल्स का नाम दोबारा इस लिस्ट में आया है लेकिन इससे आपको हैरानी नहीं होगी। खराब बुकिंग के कारण उन्हें अब रैसलमेनिया पर शेन मैकमैहन के खिलाफ लड़ना पड़ रहा है। लेकिन WWE इस स्तिथि से बच सकती थी। रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने के लिए शेन मैकमैहन, जापान के उनके पुराने विरोधी शिंस्के नाकामुरा को चुन सकते थे। दोनों के बीच इतिहास को देखते हुए दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार करते। दोनों की भिड़ंत कमाल की होती। अगर आपको यकीन नहीं तो आप NJPW के Wrestle Kingdom 10 में जाकर देख सकते हैं। किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल के लिए WWE के3 मुख्य रोस्टर में ये डेब्यू का सही तरीका होता। #2 द मिज़ बनाम डेनियल ब्रायन अगर आप रैसलमेनिया 32 के समय मुझसे कहते की आप रैसलमेनिया 33 पर द मिज़ और डेनियल ब्रायन के बीच मैच देखना चाहते हैं तो मैं आपको बेवकूफ कहता। लेकन पिछले एक साल में द मिज़ के प्रदर्शन को देखकर हम कह सकते हैं कि वो आज कंपनी के एक टॉप परफॉर्मर हैं। टॉकिंग स्मैक के शो पर उन्हें कमाल का बूस्ट मिला जिससे उनका मोमेंटम बढ़ा। लेकिन फिर साल 2016 के अंत तक वो हमेशा डेनियल ब्रायन के खिलाफ खड़े दिखाई दिए। हम ये जानते है कि डेनियल ब्रायन के स्वस्थ समस्या के कारण हमें इन दोनों के बीच मैच देखने नहीं मिलेगा। ये ऐसा मैच है जिसे हम रैसलमेनिया 33 पर जोते हुए देखना चाहते थे। #1 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर परफेक्ट मैच अप है। इससे जुड़ी सब चीज़ परफेक्ट है। दोनों न्यू जापान प्रो रैसलिंग के पूर्व लीडर रह चुके हैं। बैलर जब NXT में आने वाले थे तब एजे स्टाइल्स ने ही उन्हें वहां से बाहर कर के उनकी जगह ली। द रॉयल रम्बल 2017 के बाद से रैसलमेनिया 33 के बिल्ड अप तक दोनों बिना विरोधी के थे। ये रॉ बनाम स्मैकडाउन का मैच होता जिसे दर्शक बेहद पसंद करते। यहां पर अच्छी बात ये है कि इस मैच को करवाने के लिए WWE के पास भरपूर समय है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी