अगर कोई सुपरस्टार है जो भविष्य में द अंडरटेकर की जगह ले सके तो वो है डिमोन किंग, फिन बैलर। आयरिशमैन में द डेडमैन की सभी खूबियां हैं और WWE में सुपरनैचुरल पावर को आगे बढ़ाने के वो सही विकल्प हैं। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर द डेडमैन और द फिनम के बीच फाइट के बाद अंडरटेकर अपनी विरासत फिन बैलर को सौंप सकते थे। किसी भी स्तिथि में ये मैच एक यादगार मैच साबित होता। ये मैच चोटिल हुए फिम बैलर की वापसी के लिए अच्छा मैच साबित हो सकता था। चोट से वापसी और फिर द अंडरटेकर के खिलाफ यादगार मैच। संभावनाएं है कि रैसलमेनिया 33 अंडरटेकर का आखरी मैच होगा और इसलिए शायद हम फिन बैलर और द अंडरटेकर के बीच मैच होते न देख सकें। हम हर साल ऐसे ही मैचों के होने की आशा करते हैं।
Edited by Staff Editor