Ad
अगर आप रैसलमेनिया 32 के समय मुझसे कहते की आप रैसलमेनिया 33 पर द मिज़ और डेनियल ब्रायन के बीच मैच देखना चाहते हैं तो मैं आपको बेवकूफ कहता। लेकन पिछले एक साल में द मिज़ के प्रदर्शन को देखकर हम कह सकते हैं कि वो आज कंपनी के एक टॉप परफॉर्मर हैं। टॉकिंग स्मैक के शो पर उन्हें कमाल का बूस्ट मिला जिससे उनका मोमेंटम बढ़ा। लेकिन फिर साल 2016 के अंत तक वो हमेशा डेनियल ब्रायन के खिलाफ खड़े दिखाई दिए। हम ये जानते है कि डेनियल ब्रायन के स्वस्थ समस्या के कारण हमें इन दोनों के बीच मैच देखने नहीं मिलेगा। ये ऐसा मैच है जिसे हम रैसलमेनिया 33 पर जोते हुए देखना चाहते थे।
Edited by Staff Editor