Ad
एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर परफेक्ट मैच अप है। इससे जुड़ी सब चीज़ परफेक्ट है। दोनों न्यू जापान प्रो रैसलिंग के पूर्व लीडर रह चुके हैं। बैलर जब NXT में आने वाले थे तब एजे स्टाइल्स ने ही उन्हें वहां से बाहर कर के उनकी जगह ली। द रॉयल रम्बल 2017 के बाद से रैसलमेनिया 33 के बिल्ड अप तक दोनों बिना विरोधी के थे। ये रॉ बनाम स्मैकडाउन का मैच होता जिसे दर्शक बेहद पसंद करते। यहां पर अच्छी बात ये है कि इस मैच को करवाने के लिए WWE के पास भरपूर समय है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor