वो दिन चले गए जब रैसलमेनिया केवल एक रैसलिंग शो हुआ करता था। आज के शो को जो दर्शक देखने आते हैं उन्हें रैसलिंग के अलावा भी और भी कई मनोरंजक चीज़ें देखने की इच्छा रहती है। तो रैसलमेनिया 33 इससे दूर कैसे रह सकता है। आज कल के रियलिटी टेलीविज़न की दुनिया में जहां WWE नए दर्शकों को अपने साथ जोड़ना चाहती है वहां पर वो कई नॉन रैसलिंग सेगमेंट जोड़ेंगे। अगर आप रैसलिंग किंगडम 11 जैसा कोई पूरी तरह से रैसलिंग का शो देखना चाहते हैं तो शायद रैसलमेनिया आपके लिए नहीं बना। इसलिए अब बिना देर किये हम रैसलमेनिया 33 पर होनेवाले नॉन रैसलिंग सैगमेंट का जिक्र करते हैं: #1 द न्यू डे का सैगमेंट WWE के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम रहने वाली न्यू डे हमे शो पर रैसलिंग करते नहीं दिखेगी। लेकिन अगर आप इसे गहराई से देखेंगे तो आपको इसके पीछे की वजह मालुम होगी। न्यू डे की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और वो मर्चनडाइज़ के सेल में भी टॉप पर हैं। उनमें कमाल का कारिज़्मा है और दर्शकों से आसानी से जुड़ जाते हैं। हर मार्केटिंग फील्ड में ये तिकड़ी कमाल की है। इसलिए जब ज़ेवियर वुड्स, बिग ई और कोफ़ी किंग्स्टन को रैसलमेनिया की मेजबानी करने के लिए जब चुना गया तो हमे ज्यादा हैरानी नहीं हुई। वैसे वुड्स का पेज के साथ हुए स्कैंडल में नाम आने के बाद थोड़ी अफवाहें थी, लेकिन अब सब साफ हो चूका है। पुरे शो के दौरान ये तीनों कई नॉन रैसलिंग सेगमेंट में दिख सकते हैं। #2 WWE लेजेंड्स का सैगमेंट पिछले साल रैसलमेनिया 32 पर द लीग ऑफ़ नेशन्स के खिलाफ जब मिक फॉली, शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एंट्री की तब दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ऐसा ही कुछ इस साल भी हो सकता है। दर्शकों में वापस जोश भरने का ये अच्छा तरीका है और इसलिए इस साल भी कई लेजेंड्स शो पर दिखाई दे सकते हैं। ये दिग्गज स्टार्स रैसलिंग करने तो नहीं आ सकते, लेकिन नॉन रैसलिंग सेगमेंट का हिस्सा ज़रूर बन सकते हैं। इससे कई यादें ताजा होंगी। हम बस उम्मीद करते हैं इससे किसी युवा रैसलर का नुकसान न हो। #3 द रॉक का सैगमेंट अगर रैसलमेनिया 33 पर द रॉक का कोई मैच होता तो इसका विज्ञापन महीनों पहले से शुरू कर दिया गया रहता। उनकी लोकप्रियता का कंपनी को बहुत फायदा मिलता। लेकिन हॉलीवुड के सुपरस्टार रैसलमेनिया 33 पर रैसलिंग नहीं करेंगे। लेकिन हम द ग्रेट वन के एक नॉन रैसलिंग सेगमेंट की उम्मीद कर ही सकते हैं। द रॉक हर साल रैसलमेनिया पर दिखाई देते हैं और इस साल भी ऑर्लैंडो में उनके आने की उम्मीद है। पिछले साल की तरह कोई स्क्वाश मैच न हो, ड्वेन जॉनसन नॉन रैसलिंग सेगमेंट में कमाल का काम करेंगे। जैसा कुछ सालों पहले स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच के खिलाफ उनका एक सेगमेंट किया गया था। क्या कोई रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एक साथ देखना चाहता है ? #4 कर्ट एंगल का सैगमेंट WWE हॉल ऑफ़ फेम 2017 में जगह बनाने वाले सबसे बडा नाम हैं, कर्ट एंगल का। उनकी यहां पर जगह बनती भी थी। लेकिन क्या वो सिर्फ इतने काम के लिए आएंगे? वो इससे अधिक और भी बहुत कुछ कंपनी और दर्शकों को दे सकते हैं। वैसे कर्ट एंगल की फिजिकल स्तिथि को अच्छे से नहीं जानते हुए, WWE उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं देगी। लेकिन ऐसा बाद में ज़रूर हो सकता है। इसलिए इस पूर्व ओलंपिक पदक विजेता के वापस WWE में दिखने की कई अफवाहें थी। मिक फॉली के निकाले जाने के बाद इन अफवाहों में बढ़ोतरी देखी गयी है। अगर ये अफवाहें सच हुई तो हम रैसलमेनिया 33 पर कर्ट एंगल को वापस देख सकते हैं। कर्ट एंगल वहां वापस आएंगे, जहां उन्हें होना चाहिए। #5 जॉन सीना और निकी बैला का सैगमेंट जॉन सीना और निकी बेला बनाम द मिज़ और मरीस के बीच होने वाले मिक्स्ड टैग टीम मैच की सभी अफवाहें जॉन सीना द्वारा निकी बेला को प्रोपोज़ करने के आस पास जुडी हुई है। WWE इस मौके का फायदा ज़रूर उठाना चाहेगी। जॉन सीना कंपनी के मौजूदा सबसे बड़े रैसलर हैं और वहीं निकी बेला टोटल डिवाज़ की सबसे लोकप्रिय महिला रैसलर हैं। इसलिए उनके बीच एक नॉन रैसलिंग सेगमेंट देखने मिल सकता है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी