रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। रैसलमेनिया 20 के बाद पहला मौका है जब दोनों स्टार्स मेनिया मैच का हिस्सा होंगे। आखिरी मैच में दोनों का सामना सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में हुआ था, जहां गोल्डबर्ग ने 1 मिनट 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को हराकर बाजी मारी थी। वहीं रॉयल रम्बल मैच में भी गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। अब गोल्डबर्ग WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। आइए नजर डालते हैं, उन 5 संभावित घटनाओं पर जो हमें मैच के दौरान देखने को मिल सकती है।
गोल्डबर्ग की एकतरफा मैच में जीत
गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक को 2 मिनट से भी कम समय में हराकर सनसनी मचा दी थी क्योंकि गोल्डबर्ग 12 साल बाद रिंग में नजर आए थे। क्यों न गोल्डबर्ग को ही मजबूत दिखाने के लिए और फैंस को फिर से चौंकाने के लिए 1 बार और ऐसा कदम उठाया जा सकता है। लोगों को इसकी संभावना नहीं लग रही, ऐसे में WWE ये कदम उठाकर सबको हैरान कर सकती है।
ब्रॉक लैसनर की एकतरफा मैच में जीत
ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया मैच को जीतने की फेवरेट माने जा रहे हैं, लेकिन कोई ही होगा जो उम्मीद करे, ये ब्रॉक लैसनर उस तरह मैच जीते जैसे गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में जीता था। रैसलमेनिया में एकतरफा जीत हासिल करके ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग से बदला ले सकते हैं और अपनी द बीस्ट वाली छवि को फिर से कायम रख सकते हैं।
केविन ओवंस अपने चैंपियनशिप रीमैच की डिमांड करें
केविन ओवंस को फास्टलेन में गोल्डबर्ग के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। WWE के नियमों के मुताबिक, कोई भी सुपरस्टार जो टाइटल गंवाएंगे, उसे रीमैच जरूर मिलेगा। केविन ओवंस को अभी तक अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है। केविन ओवंस द्वारा रीमैच मांगने की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप में ट्विस्ट देखने को मिल सकता है और आगे की स्टोरीलाइन के लिए ये बेहद अच्छा साबित हो सकता है।
फिन बैलर अपने चैंपियनशिप रीमैच की डिमांड करें
फिन बैलर ने पिछले साल समरस्लैम में लगी चोट के बाद हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान वापसी की है, लेकिन वो अभी तक टीवी पर नजर नहीं आए हैं। फिन बैलर समरस्लैम में चैंपियन बने थे और अगले ही दिन चोट की वजह से उन्हें खिताब गंवाना पड़ा था, वो भी बिना हारे। ऐसे में फिन बैलर आकर रीमैच मांगकर ट्विस्ट ला सकते हैं। लेकिन क्या रीमैच वाला नियम इतने लंबे समय बाद तक लागू होगा या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
रोमन रेंस आकर चैलेंज करें
इस बात की होने की संभावना काफी ज्यादा है और इसका प्रभाव भी होगा। केविन ओवंस और बैलर अपना रीमैच मांग सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए WWE दोनों को ही रीमैच ना देकर रोमन रेंस के पास जा सकती है। रैसलमेनिया में रोमन रेंस का सामना अंडरटेकर के साथ होगा और रोमन रेंस का मेनिया के बाद कौन प्रतिद्वंदी होगा, इस बारे में अफवाह है कि ब्रॉक लैसनर होंगे। इस कारण रोमन रेंस का आना सबसे प्रभावशाली होगा।