द अंडरटेकर की रिटायरमेंट
Ad
अगर द अंडरटेकर रिटायरमेंट लेते हैं, तो ये मैच और रैसलमेनिया का सबसे हैरान कर देने वाला पल होगा। उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मैच रैसलमेनिया का मेन इवेंट मैच होगा। रैसलमेनिया के बाद द अंडरटेकर को हिप सर्जरी करानी है। द अंडरटेकर का रैसलमेनिया में सफर किसी किस्से-कहानी की तरह यादगार रहा है। उनकी सेहत को मद्देनजर रखकर माना जा सकता है कि द अंडरटेकर रोमन रेंस के हाथों रिटायर होने का फैसला कर पूरी दुनिया को चौंका सकते हैं।
Edited by Staff Editor