रैसलमेनिया में अब काफी कम वक़्त बाकी है, तो आइए नजर डालते है रैसलमेनिया के 5 दुर्लभ फ़ैक्ट पर। हर साल मेनिया में कई यादगार पल देखने को मिले है, लेकिन साथ में कुछ ऐसे पल भी है, जोकि फैंस बिल्कुल भी देखना नहीं चाहते। फिर चाहे वो बैकस्टेज बातें हो, या फिर बिना मतलब के मैच हो। यहाँ मेनिया के लिए ऐसे ही कुछ फ़ैक्ट्स के बारे में बात करेंगे। कुछ चीजें फैंस जानते होंगे और कुछ से वो बिल्कुल भी वाकिफ नहीं होंगे। लेकिन रैसलिंग फैंस होने के नाते हम सब ही पुरानी चीजें जानने के उत्सुक रहते हैं। तो बिना किसी देरी के नज़र डालते है रैसलमेनिया के आंकड़ों और फ़ैक्ट्स पर:
1- शेन मैकमैहन का गुस्सा
WWE लाइव इवेंट के दौरान हर कोई इमोशनल हो जाते है, फिर चाहे स्थिति कुछ भी हो। रैसलमेनिया 20 के दौरान ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग के मैच के दौरान शेन मैकमैहन क्राउड़ में बू करते हुए नज़र आए थे। जी हाँ बॉस के बेटे कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। शेन ने गोल्डबर्ग और लैसनर को बताया कि वो इतने बड़े स्टेज को किस तरह ट्रीट कर रहे हैं। यह बात सब जानते है कि फैंस की बातों का ज्यादा मतलब नहीं होता, फिर भी वो मैच किसी की भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
2- कोई भी टैग टीम मैच नहीं
रैसलमेनिए 31 WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण शो था, क्योंकि उसी सीजन से न्यू एरा की शुरुआत हुई थी। जॉन सीना, ऐज़ और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स ऊपर आ रहे थे, तो शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि रैसलमेनिया के इतिहास में 21 वां संस्करण ही ऐसा था, जिसमें कोई भी टैग टीम मैच नहीं हुआ। इसमें हर तरह के टैग टीम शामिल है। यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है, क्योंकि पिछले एक दशक में टैग टीम रैसलिंग काफी देखने को मिली थी।
3- सबमिशन फिनिश
रैसलमेनिया में बाकी इवेंट के मुताबिक बेबीफेस रिंग के अंदर हील जो पिन करकर मैच अपने नाम करते थे। हालांकि 2004 में क्रिस बेनो ने एक नया प्रथा चालू की और वो पहले सुपरस्टार बने थे, जोकि सबमिशन के जरिए मेनिया में जीते हो। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ मिली जीत, इस मायने में भी खास थी, क्योंकि जॉन सीना और डैनियल ब्रायन के आने के बाद उस पल को फैंस भूल जाते हैं।
4- टेकर का खतरा
90 के दशक में हार्ट ब्रेक किड शॉन माइकल्स को बैकस्टेज संभाल पाना काफी मुश्किल काम था। रैसलमेनिया 14 में WWE चैंपियनशिप के लिए माइकल्स और ऑस्टिन का मैच सेट था। यह एक यादगार मैच था, लेकिन बैकस्टेज लोगों को लग रहा था कि हार्ट ब्रेक किड वो काम नहीं कर पाएंगे, उस समय अंडरटेकर बैकस्टेज थे और शॉन को यह बात पता थी कि अगर चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं गई, तो टेकर उनका इंतज़ार कर रहे है।
5- हार्ट स्क्रूजॉब
हर कोई मोंट्रियल स्क्रूजॉब के बारे में जानते ही है, लेकिन विंस मैकमैहन ने कई बार चीजें खराब की है। कई बार हिटमैन खुद स्क्रूजॉब होते देख नहीं पाए। रैसलमेनिया 9 से पहले ब्रेट को उम्मीद थी कि वो चैम्पियन बनकर निकलेंगे। हालांकि विंस मैकमैहन ने उन्हें बताया कि वो मेन इवेंट में योकोज़ुना के हाथों टाइटल हारने वाले है, ताकि हल्क होगन आकर चैम्पियन बन सके।