2- कोई भी टैग टीम मैच नहीं
Ad
रैसलमेनिए 31 WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण शो था, क्योंकि उसी सीजन से न्यू एरा की शुरुआत हुई थी। जॉन सीना, ऐज़ और बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स ऊपर आ रहे थे, तो शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि रैसलमेनिया के इतिहास में 21 वां संस्करण ही ऐसा था, जिसमें कोई भी टैग टीम मैच नहीं हुआ। इसमें हर तरह के टैग टीम शामिल है। यह काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है, क्योंकि पिछले एक दशक में टैग टीम रैसलिंग काफी देखने को मिली थी।
Edited by Staff Editor