रैसलमेनिया 33 अब केवल कुछ ही दिन दूर है। शो सफल होगा या नहीं होगा, इसे लेकर अफवाहें काफी बढ़ चुकी है। कईयों का मानना है कि शो असफल रहेगा, लेकिन मैं यहां पर कुछ और कहना चाहूंगा। विंस मैकमैहन और उनके साथी किसी न किसी तरीके से शो को कामयाब बनाने का रास्ता ढून्ढ लेंगे। इस शो पर लाखों डॉलर का निवेश हुआ होगा। इसके साथ साथ कई मैचों की घोषणा भी की जा चुकी है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि शो पर हमें कई मेन इवेंट देखने मिल सकते हैं। द अंडरटेकर सामना करेंगे रोमन रेन्स का, ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स से भिड़ेंगे तो वहीं WWE चैंपियन ब्रे वायट का सामना "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन से होगा। ये सभी मैचेस मेन इवेंट के स्तर का है। इसी वजह से मैं रैसलमेनिया 33 की कामयाबी और ना कामयाबी को लेकर चिंतित हूँ। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच कहानी बढ़िया ढंग से आगे बढ़ी है। इस कहानी ने एक दिलचस्प मोड़ लिया है। यहां पर हम इस मैच के नतीजे को लेर बात करेंगे। ये रहे रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट के मैच के 5 हैरान करनेवाले संभावित नतीजे:
#5 एरिक रोवन ब्रे वायट को बचाएंगे
मुख्य रोस्टर में आने के बाद से एरिक का करियर उनका साथ नहीं दे रहीहै। उन्हें हमेशा ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के नीचे काम करना पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें लगी चोट, उनकी रिंग से दूर रहने की सबसे मुख्य वजह है। लेकिन रोवन एक फाइटर हैं और इसलिए वो वापसी ज़रूर करेंगे। क्या वो वायट फैमिली से दोबारा जुड़ेंगे? क्या वो ब्रे वायट से कोई संबंद रखेंगे? ये एक मजेदार सवाल है और शायद हमे इसका जवाब रैसलमेनिया पर मिल जाएगा। रोवन की मदद से अगर वायट ख़िताब बचाने में सफल हुए तो ये उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। इसके बाद रोवन वायट फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं। हो सकता है यहां पर एरिक रोवन की मदद से ब्रे वायट वापस अपनी फैमिली को इक्कठा करें। #4 हार्पर और रोवन के दखल के बाद ब्रे वायट अपना ख़िताब हार जाएंगे यहां पर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन रिंग में दखल दे सकते हैं। इसके बाद वो किसी शिकारी की तरह रिंग में खड़े उनके शिकार के आस पास घूमेंगे। ऐसा हम इस रैसलमेनिया पर होते देख सकते हैं। यहां पर उनके शिकार ब्रे वायट होंगे। हार्पर और रोवन के इक्कठा होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन इसके पहले भी दोनों ने अपनी मनमानी की है। ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन यहां पर मिलकर वायट फैमिली कर मुखिया को पूरी तरह तबाह कर सकते हैं। #3 स्ट्रोमैन आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला करेंगे फास्टलेन पर रोमन रेन्स के हाथों मिली हार के पहले तक ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे मॉन्स्टर थे जिन्हें कोई रोक नहीं पा रहा था। लेकिन इसके अलावा भी ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के प्रभावशाली रैसलर हैं और तबाही मचा सकते हैं। वो अपने पूर्व लीडर, ब्रे वायट को उनका ख़िताब बचाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि इस समय ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तनाव है, लेकिन स्ट्रोमैन के दिल में अभी भी ब्रे के लिए सम्मन है। स्ट्रोमैन रॉ का हिस्सा हैं तो वायट स्मैकडाउन लाइव का और ऐसा कर के दोनों ब्रैंड को इकठ्ठा किया सकता है। #2 सिस्टर एबीगेल लौट कर आएंगी SAnitY नामक एक फैक्शन में निकी क्रॉस बेहतरीन विलेन का काम कर रही है और उनके NXT में आने की संभावना है। उनका स्टाइल बिल्कुल वैसा है जैसा वायट फैमिली को सिस्टर एबीगेल में चाहिए था। पिछले कुछ समय से क्रॉस कई सिंगल मुकाबलें जीत रही हैं, लेकिन वो जिस तरह से ये जीत दर्ज कर रही है, उससे सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो रहा है। अगर कंपनी सिस्टर एबीगेल की वापसी की योजना बना रही है तो निकी क्रॉस इस जगह के लिए सबसे सही उम्मीदवार हैं। #1 बो डैलस आएंगे अपने भाई को बचाने पिछले कुछ समय से बो डैलस क्रिएटिव टीम की नज़रों से दूर दिखाई दिए थे। NXT में चैंपियन रहते उन्होंने कमाल का काम किया था। वो करीब 300 दिनों तक NXT के चैंपियन थे और फिर उन्हें मुख्य रोस्टर में जगह मिली। लेकिन फिर मुख्य रोस्टर में आने के बाद से डैलस कुछ खास नहीं कर रहे। लेकिन इसमें उनकी गलती नहीं है। उनकी क्रिएटिव बुकिंग ही ख़राब है। रैसलमेनिया पर इसके होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन इस तरह की क्रिएटिव बुकिंग बो डैलस के स्तर को ऊँचा उठाने का काम कर सकती है। जब रैसलमेनिया पर अपने असली भाई को बचाने के लिए बो डैलस आएंगे तो उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने के लिए एक मंच मिलेगा। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी