रैसलमेनिया 33 कई कारणों की वजह से बहुत खास होगा, सबसे पहले इस साल मेनिया में स्टार पावर की बिल्कुल भी कमी नहीं है। पिछले साल की तुलना में इस साल जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस सरीके सुपरस्टार्स इस साल मेनिया का हिस्सा होंगे। इसके साथ इस साल के मेनिया में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे होंगे, जिन्हें हम आखिरी बार इस इवेंट में देखेंगे। इतने बड़े स्टेज पर अपना आखिरी मैच लड़ना भी काफी बड़ी बात है। तो आइए नज़र डालिए ऐसे 5 सुपरस्टार्स पर, जिनका यह आखिरी मेनिया हो सकता है।
1- बिग शो
2- निकी बैला
स्मैकडाउन लाइव की सारी विमेन्स रैसलमेनिया 33 में विमेन्स चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी, लेकिन निकी बैला जॉन सीना के साथ टीम बनाकर द मिज और मरीस का सामना करेंगी। इस मैच का बिल्ड अप काफी अच्छे से किया जा रहा है और इसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी। यह बात तय है कि सीना रैसलमेनिया के बाद अपनी फिल्म के लिए ब्रेक लेंगे, लेकिन वो अकेले ही ब्लू ब्रैंड को नहीं छोड़ेंगे। कही महीनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि निकी रैसलमेनिया के बाद फुल टाइम रैसलर नहीं रहेंगी। पिछले कुछ समय से चोट के कारण परेशान रहने वाली निकी बैला रैसमेनिया के बाद रिटायर हो सकती है। अगर वो रिटायर ना भी हुई, तो वो फुल टाइम रैसलर नहीं रहेंगी उन्हें पार्ट टाइमर की तरह ही इस्तेमाल किया जाएगा।
3- शेन मैकमैहन
पिछले साल शेन मैकमैहन के वापिस आने के बाद काफी उत्साह का माहौल था, लेकिन अंडरटेकर के साथ हए उनके मैच की बात नहीं करेंगे। उन्होंने खुद को अथॉरिटी के किरदार में अच्छे से ढाला और ब्लू ब्रैंड की सफलता यह दिखाता भी है। इस साल मेनिया में वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे। यह एक फिनोमिनल मैच हो सकता है, लेकिन अंत में स्टाइल्स ही जीतेंगे। शेन स्मैकडाउन के कमिश्नर के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे, लेकिन एक सुपरस्टार के तौर पर यह उनका आखिरी मैच हो सकता है।
4- अंडरटेकर
रैसलमेनिया 27 के बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि आखिर कौन सा मेनिया उनका बड़ा इवेंट होगा। लेकिन अब लगता है वो समय आ गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन हो सकता है रोमन रेंस उनके आखिरी विरोधी होंगे। जितना की सब फिनोम को जानते है, वो अगले साल एक बार नज़र आए, लेकिन रैसलमेनिया में दो मैच हारने के बाद यह करने का समझ में नहीं आएगा?
5- गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 के बाद कंपनी से जा सकते है। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद उन्होंने मेनिया तक डील की, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना कांट्रैक्ट नहीं बढ़ाया है। अभी के लिए रैसलमेनिया 33 में उनका मैच आखिरी ही होने वाला है और उसमें वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे। फैंस को बता दें कि गोल्डबर्ग को अबतक WWE में कोई भी वन ऑन वन मैच में नहीं हरा पाया है, क्या पता इस स्ट्रीक का अंत इस रविवार हो जाए।