शुरुआत में जब जॉन सीना और निकी बैला Vs द मिज और मरीस के मैच का ऐलान रैसलमेनिया 33 के लिए हुआ था, तो फैंस को इससे काफी हैरानी हुई थी।
हालांकि पिछले एक महीने में हर कोई इस फिउड से काफी हैरान हुए है, क्योंकि यह काफी दिलचस्प फिउड साबित हुई है। यहाँ तक की यह चारों एक के बाद एक शानदार सैगमेंट्स दें रहे है।
इस मैच के बिल्ड अप ने सबको काफी प्रभावित किया है। आइए नज़र डालते है उन 5 कारण पर जिसकी वजह से यह फिउड उम्मीद से ज्यादा बेहतर साबित हुई है।
मैच की नींव
दो महीने पहले किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि जॉन सीना और द मिज रैसलमेनिया 33 में आमने सामने होंगे। सीना ने रॉयल रंबल में 16वीं बार WWE चैंपियनशिप जीती थी, तो मिज आईसी चैंपियनशिप की हार से उबर रहे थे।
फरवरी में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दौरान सीना ने जब मिज को एलिमिनेट किया था, उसके बाद से ही मिक्स टैग टीम मैच की अफवाह शुरू हो गई थी। उसी शो में निकी बैला, नतालिया के खिलाफ मैच के दौरान मरीस के ऊपर गिर गई थी।
इसके बाद से इनकी दुश्मनी को धीरे-2 आगे बढ़ाया है यह एक ऐसी फिउड है, जोकि एक दम बुक नहीं हुई है, इसकी नींव धीरे-2 ही रखी गई।
जॉन सीना और निकी बैला के कुछ नया
रैसलमेनिया में 12 मैच लड़ छिके जॉन सीना सिर्फ वन ऑन वन मैच या फिर ट्रिपल थ्रेट मैच का ही हिस्सा बने है। यह पहला मौका होगा, जब सीना रैसलमेनिया में टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे।
यह देखकर अच्छा लगा कि सीना मेन इवेंट से दूर है और मिडकार्ड मैच उनके लिए बेस्ट है और उनके लिए यह नया भी था। पिछले साल वापसी करने के बाद निकी बैला अपने करियर को आगे बढ़ाने में लगी है, लेकिन उनके लिए विमेन्स चैंपियनशिप मैच में जाना और उसे जीतना काफी बेकार रहता।
सीना और निकी पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह इतने बड़े इवेंट में इन दोनों का साथ में आना अच्छा सिग्नल है।
कॉमेडी
मिज और मरीस द्वारा इस कहानी में कॉमेडी एंगल लाया गया, उससे यह कहानी और भी दिलचस्प बन गई। मिज और मरीस शानदार काम तो कर ही रहे है और उन्होंने इस कहानी में टोटल बैला का मज़ाक भी बना दिया।
जिस तरह से पिछले हफ्ते निकी बैला ने टायलर ब्रीज को एसटीएफ़ दिया था, यह उससे तो बेहतर ही था, अब यह फिउड थोडी निजी भी बन गई है और इसमें पूरा मनोरंजन भी है।
दमदार प्रोमोज
ब्रैंड स्पलिट के बाद से मिज ने एक बात तो साबित की है कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा माइक वर्क शायद ही कोई और करता हो। उन्होंने जॉन सीना के साथ फिउड में अपना 'ए' गेम लेकर आए हैं।
मिज और सीना के सबसे पहले फ़ेसऑफ में मिज ने बताया कि उन्होंने जॉन सीना के ऊपर हमला क्यों किया। हालांकि इस फिउड को बहुत ही अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया गया और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि इस फिउड में कोई भी जल्दबाज़ी हुई हो।
पिछले एक महीने में मिज, सीना, मरीस और निकी बैला ने स्मैकडाउन में बेहतरीन सैगमेंट्स दिए है।
आपसी तालमेल
द मिज, जॉन सीना, मरीस और निकी बैला ने इतने सारे प्रोमो इसलिए भी दिए, क्योंकि इन दोनों कपल में आपस में बहुत प्यार है। सीना और मिज के बीच का इतिहास 2011 रैसलमेनिया से है, लेकिन मिज ने सीना पर यह कहकर हमला किया कि सीना कभी भी निकी बैला से शादी नहीं करेंगे।