दमदार प्रोमोज
Ad
ब्रैंड स्पलिट के बाद से मिज ने एक बात तो साबित की है कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा माइक वर्क शायद ही कोई और करता हो। उन्होंने जॉन सीना के साथ फिउड में अपना 'ए' गेम लेकर आए हैं।
मिज और सीना के सबसे पहले फ़ेसऑफ में मिज ने बताया कि उन्होंने जॉन सीना के ऊपर हमला क्यों किया। हालांकि इस फिउड को बहुत ही अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया गया और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि इस फिउड में कोई भी जल्दबाज़ी हुई हो।
पिछले एक महीने में मिज, सीना, मरीस और निकी बैला ने स्मैकडाउन में बेहतरीन सैगमेंट्स दिए है।
Edited by Staff Editor