चलिए इस बात को तो हम सब जानते हैं कि रैसलमेनिया पर मिज़ और मरीस का काम किसी जॉबर से कम नहीं होगा। साल 2016 मिज़ के लिए कमाल का रहा था और इसके फलस्वरूप उन्हें रैसलमेनिया पर कंपनी के फेस का सामना करने का मौका मिला है। लेकिन हम जानते है इतने बड़े मंच पर निकी बेला और जॉन सीना पहली बार एक साथ आएं हैं और यहां पर उनकी हार एक आत्महत्या की तरह होगी। ये जोड़ी इन गर्मियों में हॉलीवुड जाने वाली हैं और इसलिए रैसलमेनिया पर उनकी जीत काफी अहम है। यहां पर जीत निकी बेला और जॉन सीना की पक्की है। मिज़ और मरीस के लिए ये लम्हा रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट से कम नहीं होगा। लेकिन घँटी बजते ही सीना उनपर हावी होने वाले हैं। ऐसे मैचों में सीना कभी देरी नहीं करते।
Edited by Staff Editor