समोआ जो को लेकर WWE की क्रिएटिव टीम कैसी तैयारियां करेगी ?
Advertisement
फास्टलेन पर कई चीज़ें बदल सकती हैं, लेकिन रैसलमेनिया 33 के लिए मैच कार्ड लगभग तैयार किया जा चूका है। सभी संभावित मैचेस लगभग पक्के हो चुके हैं।
रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवन्स का सामना क्रिस जैरिको से होना लगभग तय है तो वहीं गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे। रोमन रेन्स और द अंडरटेकर के बीच मैच की संभावना है। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन डीन एम्ब्रोज़ को चुनौती देंगे।
इन सभी के बीच में समोआ जो एक ऐसे बड़े रैसलर हैं, जिनका फिउड किस के साथ होगा, वो अभी साफ़ नहीं है। मुख्य रोस्टर में आने के बाद से उनकी बुकिंग किसी एक रैसलर के विरुद्ध नहीं हुई है।
क्या इसका मतलब ये है कि WWE ने रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनके बुकिंग की तैयारी नहीं की है, या फिर समोआ जो को लेकर उनके इरादे कुछ और हैं।
अधिकतर रैसलर्स की बुकिंग लगभग तय है, ऐसे में ये रहे समोआ जो के रैसलमेनिया बुकिंग के 5 विकल्प#1 आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल के प्रतियोगी
इस समय WWE के पास सबसे सरल रास्ता है कि वो समोआ जो को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का प्रतियोगी बना दें। जो किसी भी आम प्रोमो के ज़रिये घोषणा कर सकते हैं कि आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का हिस्सा बनेंगे। इससे वो रोस्टर के बाकी सदस्यों पर अपना दबाब बना सकते हैं।
इसके लिए किसी तरह के फिउड या फाइट की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें हिस्सा ले रहे अधिकतर रैसलर्स जॉबर या मिडकार्ड होंगे, जिनपर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता। यहां पर जो, को कड़ी टक्कर देने वाला कोई रैसलर दिखाई नहीं देता।
हालांकि ये उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं है, लेकिन कुछ ना होने से अच्छा है। लेकिन यहां पर वो साल का दूसरा सबसे बड़ा बैटल रॉयल जीतने में कामयाब होंगे। इसे जीतने के बाद सिजेरो, बिग शो और बैरन कॉर्बिन को बड़ा पुश नहीं मिला था, लेकिन सभी को उनकी क्षमता का पता चला था।
हमें हैरानी होती है, एक समय वो ट्रिपल एच के साथ खड़े होकर कंपनी के टॉप स्टार्स जैसे सैथ रॉलिन्स, रोमन रेन्स पर हमला करते हैं और फिर अगले पल गोल्डन ट्रुथ और मोजो रौली के साथ लड़ते हैं। यहां पर कुछ समझ नहीं आता की क्या हो रहा है।
इसे कामयाब करने के दो तरीके है, 1) बड़े रैसलर्स इसमें हिस्सा लेने की घोषणा करें या 2) कोई रैसलर इसमें समोआ जो को कड़ी टक्कर देते हुए बैटल रॉयल जीतने से रोकें। अगर WWE के पास कोई अच्छा विकल्प नही है, तो वो ऐसा कर सकते हैं।