अगर कोई समोआ जो को चुनौती दे सकता है तो वो है, सैमी जेन। समोआ जो और सैथ रॉलिन्स के बीच फास्टलेन पर मैच नहीं हो सकता, इसलिए शायद सैमी जेन को आगे किया जा रहा है। भले ही ये एक रिप्लेसमेंट मैच हो, लेकिन इसे कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए। समोआ जो के लिए फास्टलेन पर मैच मिस करना, रैसलमेनिया पर मैच मिस करने के बराबर होगा। अगर समोआ को लेकर WWE ने कोई तैयारी न की हो तो वो फास्टलेन पर इन दोनों की भिड़ंत करवा सकती है। जेन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं। अभी ये ख़िताब जैरिको के पास है और केविन ओवन्स के कारण वो इस ख़िताब से हाथ धो सकते हैं। फिर जैरिको बनाम ओवन्स अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाएगा। इस ख़िताब से जेन को काफी फायदा होगा। इस ख़िताब के लिये जो सैमी जेन को चुनौती दे सकते हैं। ऐसा करने से वो यूनिवर्सल टाइटल के आस पास नहीं होंगे। सैमी जेन बेबीफेस हैं और उनसे सभी प्यार करते हैं। उन्हें समोआ जो की भेंट चढ़ा कर, जो को मजबूत किया जा सकता है।