सैमी जेन के पहले फिन बैलर और समोआ जो का कनेक्शन है। दोनों एक साथ NXT में थे। जो ने बैलर को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती थी और दोनों के फिउड के लिए ये कारण काफी है। इस फ्यूड से दोनों स्टार्स को फायदा होगा। लेकिन समोआ जो रोस्टर में नए हैं और अपना नाम बना चुके हैं। वहीं इसके उल्ट फिन बैलर को अपने डेब्यू मैच में ही चोटिल होकर बाहर होना पड़ा था। वहीं इस मैच में एक दिक्कत और है, दर्शक इसे पहले देख चुके हैं। क्या वो इसे वापस पसंद करेंगे? यहां पर अच्छी बात ये है कि उनके बीच फिउड बढ़िया हुआ था और फ्यूड को हुए थोड़ा समय हो चूका है, इसलिए इसे रैसलमेनिया के मंच पर करवाने में कोई दिक्कत नहीं है। इस समय बैलर के लिए कुछ तैयार नहीं किया गया है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है, बैलर का चोटिल होने। इसलिए समोआ जो बनाम बैलर का फिउड खतरे में पड़ सकता है, अगर बैलर समय रहते वापसी न कर पाएं तो। लेकिन अगर बैलर समय रहते वापसी कर गए तो WWE उन्हें रैसलमेनिया पर बेकार नहीं होने दे सकते। उनका फिउड तब समोआ जो से किया जा सकता है। इसपर दर्शकों की तारीफ़ ज्यादा आएगी और शिकायतें कम।