जैसा की हमने पहले बताया, जो को उस जगह भेजना चाहिए, जहां वो अपने आप को सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर साबित कर सकें। फ़िलहाल तो वो जगह स्ट्रोमैन ने ले रखी है। यहां तक की वो हर बार नए मुकाबले की मांग करते रहते हैं। समोआ जो की तरह ही स्ट्रोमैन के पास कोई विरोधी नहीं है, क्योंकि रोमन रेन्स शायद द अंडरटेकर के साथ व्यस्त हो सकते हैं। तो क्या ऐसे में उनकी भिड़ंत समोआ जो से करवाई जा सकती है ? समोआ जो अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा और खतरनाक रैसलर साबित करने पर तुले हैं। जहां उनका सामना रॉ के बड़े स्टार्स से हो चूका है, लेकिन कभी उनकी राह में स्ट्रोमैन नहीं आएं। ब्रौन स्ट्रोमैन को हराकर समोआ जो को काफी फायदा होगा और उन्हें एक ज़रूरी पुश मिल सकता है।
Edited by Staff Editor