जी हाँ, स्थितियों ऐसी भी हो सकती है कि समोआ जो के पास रैसलमेनिया पर लड़ने का कोई विकल्प बचा ही न हो और वो मेनिया पर खाली बैठे रहे। लेकिन अगर ऐसा करना होता तो WWE उन्हें इस समय मुख्य रोस्टर में क्यों लेकर आती। कई बार चोटिल होने के समय ऐसा किया सकता है। जैसे पिछले साल नेविल की जगह जैक राइडर ने ली थी और वो इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए थे। अगर रॉलिन्स चोट से उभरने में कामयाब हुए तो उनकी भिड़ंत ट्रिपल एच से होगी, ना की समोआ जो से। ऐसे में समोआ जो ट्रिपल एच के पीछे उनके साथी बनकर रैसलमेनिया का हिस्सा बन सकते हैं। इससे जो बिना किसी मैच में भाग लिये, रैसलमेनिया का हिस्सा बन सकते हैं। पिछले कुछ रैसलमेनिया पर हमने पूर्व दिग्गजों को शो का हिस्सा बनते देखा है। द रॉक, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, मिक फॉली, nWo जैसे स्टार्स इसका हिस्सा बन चुके हैं। समोआ जो उन्ही में से किसी के साथ एक स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। वो ट्रिपल एच के साथी होंगे और कोई दूसरा रैसलर जैसे कर्ट एंगल रॉलिन्स की मदद के लिए आ जाये। लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी