रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में अब बस कुछ दिन बचे हैं, और इस पे-पर-व्यू इवेंट के लिए लगभग सभी मैच बुक हो चुके हैं। अब समय आ गया है कि हम कार्ड पर होने वाले सभी मैचो की भविष्यवाणी करें। इस साल रैसलमेनिया के कार्ड पर 13 मैच सेट किए किए है जिनमें से कुछ प्री-शो में हो सकते है और हो सकता है WWE इस शो के लिए अन्य मैचों को इस हफ्ते और शामिल करें। शो पर सबसे गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच के अलावा कई ऐसे मैच होने वाले हैं जो इस शो को एक शानदार शो बनाएंगे, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है रैसलमेनिया 33 पर होने वाले सभी मैचो के संभवत: नतीजों पर:
अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस
रैसलमेनिया 33 पर सबसे रोमांचक मैचों में से एक जोकि रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच होगा। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का अब तक का सफर शानदार रहा है लेकिन कुछ साल पहले रैसलमेनिया पर उनके जीत के सफर को ब्रॉक लैसनर ने रोक दिया था। रोमन रेंस कंंपनी में इस समय एक टॉप स्टार के रुप में बने हुए हैं। रोमन की अंडरटेकर पर जीत उनके करियर के सबसे बेहतर होगी। लेकिन नतीजा अंडरटेकर के पक्ष में आ सकता है। अनुमान: अंडरटेकर की जीत
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल
रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को सिर्फ तीन साल हुए है और यह अभी भी इस शो पर खुद को बने रहने के लिए प्रयास कर रहा है। इस साल आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल पर नाकामुरा के डैब्यू करने की उम्मीद है, यह जापानी सुपरस्टार मेन कंपनी में आने से पहले मेन रोस्टर में शामिल होने के लिए तैयार है, उनकी क्षमता और कौशल को देखते हुए वह इसके हकदार है। अनुमान: नाकामुरा की डैब्यू के साथ जीत
नेविल बनाम ऑस्टिन एरीज
पिछले कुछ समय से क्रूज़वेरेट डिवीजन ने कई विभागों में गति पकड़ी है, लेकिन नेविल के नवंबर में रिच स्वॉन से जीतने के बाद इस खिताब का प्रभाव सामने आया है। अगर इस समय नेविल के बराबर अगर कोई है तो वह है ऑस्टिन एरीज। पूर्व TNA चैंपियन ने 205 लाइव पर खुद को एक टॉप स्टार के रुप में सामने किया है, और साथ ही वह कमेंट्री पर भी शानदार रहे है। अनुमान: एरीज की जीत
द क्लब बनाम एंजो और कैस बनाम शेमस और सिज़ेरो
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। यह तीनों ही रॉ की टॉप टैग टीमें हैं। इस मैच में द क्लब बनाम एंजो और कैस बनाम शेमस औऱ सिज़ेरो का मैच तय है। हमें लगता है इस मैच में द क्लब की जीत होगी। शेमस और सिज़ेरो साथ रहने वाले नहीं है इसलिए उनका टैग-टाइटल जीतने का कोई तुक नहीं बनता है। वह शानदार हैं लेकिन हमें लगता है कि वह एक सिंगल स्टार के रुप में ज्यादा बेहतर है। बात करें एंजो और कैस की तो उन्होंने रॉ पर अपनी एक अलग जगह बना ली है, इसको देखते हुए उन्हें टाइटल जीतने की जरुरत नहीं है। अनुमान: ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन(द क्लब) की जीत
एलेक्सा ब्लिस बनाम स्मैकडाउन विमेंस रोस्टर
चैंपियन एलेक्सा ब्लिस सबसे बड़ी चुनौती के रुप में रोस्टर पर मौ़जूद सभी विमेंस रैसलर का सामना कर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के खिताब का बचाव करने उतरेंगी। निकी बैला एक अकेली ऐसी सुपरस्टार है जो एक अलग मैच में शामिल होगीं, इसके बाद ब्लिस के सामने बैकी लिंच, मिकी जेम्स, कार्मेला, नटालिया और इसके साथ और भी कुछ नाम हैं जो इस मैच में उनके सामने हो सकते है। अनुमान: मिकी जेम्स की जीत
बैली बनाम शार्लेट बनाम साशा बैंक बनाम नाया जैक्स
हम सारे समीकरणों में देख रहे रहे हैं कि WWE इस मैच में बेली, शार्लेट, साशा बैंक को संभावित रुप से शामिल कर रहा है, औऱ इस मैच को शो का सबसे बेहतरीन शो बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस मैच में नाया जैक्स एक अपवाद की तरह है चूंकि उनका स्तर बाकी की तीनों विमेंस रैसलर के बराबर नहीं है, लेकिन उनकी रिंग में क्षमता को देखते हुए हम कह सकते है कि वह रिंग में किसी पर भी भारी पड़ सकती हैं। अनुमान: साशा बैंक की जीत
डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरिन कॉर्बिन
रैसलमेनिया 33 पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच मुकाबला तय है। कई हफ्ते दोनों के बीच चली आ रही फिउड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला सबसे शानदार मुकाबलों में से हो सकता है। एलिमनेशन चैंबर पर डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को एलिमनेट किया था। हम उम्मीद करते हैं कि उस मैच में बैरन कॉर्बिन की जीत हो, और WWE कोे इस यंग स्टार को इस जीत के रुप में एक बड़ा पुश दिया जाना चाहिए। अनुमान: बैरन कॉर्बिन बनेंगे नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन
क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवंस
रैसलमेनिया 33 पर होने वाले इस मैच का सभी को इंतजार है। दो सबसे अच्छे दोस्तों के बीच हुई शुरु हुई दुश्मनी अब सबसे बड़े ग्रेंड स्टेज रैसलमेनिया पर पहुंच गई है। यूएस चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया पर क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच मुकाबला तय है। हमारे हिसाब से केविन ओवंस इस मैच में जीत हासिल करेंगे। अनुमान: केविन ओवंस की जीत
जॉन सीना और निकी बेला बनाम द मिज और मेरिस
एक मिक्सड टैग-टीम मैच कभी भी रैसलमेनिया पर एक बड़े मैच के रुप में नहीं होता है लेकिन जब इस मैच में आपको पास जॉन सीना, निकी बेला, मिज और मेरिस हो तो यह मैच एक खुद ब खुद एक शानदार मैच का रुप ले लेता है। इस मैच की भविष्यवाणी करना सबसे आसान है, बेशक मिज ने अपने करियर में शानदार काम किया है लेकिन सीना टॉप पर हैं। इस मैच में सीना की जीत का अनुमान है और इसके बाद शायद हम सीना को अपनी प्रेमिका निकी बेला को प्रपोज करते देख सकते है। अनुमान: जॉन सीना और निकी बेला की जीत
एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन
रैसलमेनिया पर स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच तय है, एक नज़र डालते हैx इस मैच पर, तो हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में एजे के सामने शेन की जगह किसी और को होना था। जैसा कि सब जानते हैं इस मैच में एजे स्टाइल्स, शेन से बेहतर हैं, हमें ऐसा लगता है कि एजे के लिए रैसलमेनिया 33 पर इससे अच्छे कई ऐसे प्रतिद्वंद्वी है जो शेन की जगह हो सकते थे। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत
ब्रे वायट बनाम रै़ंड़ी ऑर्टन
वायट फैमली में चल रहे विवाद ने अब एक सही स्थान ले लिया है। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन आमने सामने होंगे। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच शानदार कैमस्ट्री देखने को मिली है, लेकिन इस मैच में किसकी जीत होगी यह अनुमान लगा पाना सबस कठिन है। अनुमान: ऑर्टन की जीत की उम्मीद
गोल्डबर्ग बनाम लैसनर
रैसलमेनिया पर होने वाला सबसे चर्चित मुकाबला यूनिवर्सल चैपियनशिप के लिए लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाला है। इस मैच में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसकी जीत होगी। हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में लैसनर की जीत हो सकती है।