द क्लब बनाम एंजो और कैस बनाम शेमस और सिज़ेरो
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। यह तीनों ही रॉ की टॉप टैग टीमें हैं। इस मैच में द क्लब बनाम एंजो और कैस बनाम शेमस औऱ सिज़ेरो का मैच तय है। हमें लगता है इस मैच में द क्लब की जीत होगी। शेमस और सिज़ेरो साथ रहने वाले नहीं है इसलिए उनका टैग-टाइटल जीतने का कोई तुक नहीं बनता है। वह शानदार हैं लेकिन हमें लगता है कि वह एक सिंगल स्टार के रुप में ज्यादा बेहतर है। बात करें एंजो और कैस की तो उन्होंने रॉ पर अपनी एक अलग जगह बना ली है, इसको देखते हुए उन्हें टाइटल जीतने की जरुरत नहीं है। अनुमान: ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन(द क्लब) की जीत
Edited by Staff Editor