बैली बनाम शार्लेट बनाम साशा बैंक बनाम नाया जैक्स
हम सारे समीकरणों में देख रहे रहे हैं कि WWE इस मैच में बेली, शार्लेट, साशा बैंक को संभावित रुप से शामिल कर रहा है, औऱ इस मैच को शो का सबसे बेहतरीन शो बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस मैच में नाया जैक्स एक अपवाद की तरह है चूंकि उनका स्तर बाकी की तीनों विमेंस रैसलर के बराबर नहीं है, लेकिन उनकी रिंग में क्षमता को देखते हुए हम कह सकते है कि वह रिंग में किसी पर भी भारी पड़ सकती हैं। अनुमान: साशा बैंक की जीत
Edited by Staff Editor