डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरिन कॉर्बिन
रैसलमेनिया 33 पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच मुकाबला तय है। कई हफ्ते दोनों के बीच चली आ रही फिउड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला सबसे शानदार मुकाबलों में से हो सकता है। एलिमनेशन चैंबर पर डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को एलिमनेट किया था। हम उम्मीद करते हैं कि उस मैच में बैरन कॉर्बिन की जीत हो, और WWE कोे इस यंग स्टार को इस जीत के रुप में एक बड़ा पुश दिया जाना चाहिए। अनुमान: बैरन कॉर्बिन बनेंगे नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन
Edited by Staff Editor