ट्रिपल एच अगर पावर में होते तो WrestleMania 33 में कुछ बुकिंग इस प्रकार से हो सकती थी

nakamura-styles-1490042378-800

रैसलमेनिया 33 में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और यह 2 अप्रैल को फ्लॉरिडा के ऑरलैंडो से लाइव आएगा। साल के सबसे बड़े पीपीवी का मेन इवेंट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर तीसरी बार आमने सामने होंगे। द हार्डकोर रैसलिंग क्राउड़ इस साल के इवेंट के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं है और यह यहाँ पर बात की जाएगी अगर विंस मैकमैहन की जगह ट्रिपल एच पावर में होते, तो मैच कार्ड किस तरह का हो सकता था। गोल्डबर्ग और लैसनर शो के मेन इवेंट में होंगे, इसका मतलब दो पार्ट टाइमर रैसलर्स WWE के सबसे बड़े प्राइज़ के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते है कि ट्रिपल एच के रहते हुए किस तरह की बुकिंग देखने को मिल सकती थी।

Ad

1- शेन मैकमैहन की तरफ से शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स से लड़ते

मैनेजमेंट से लड़ाई के कारण एजे स्टाइल्स को इस साल रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच मिल ही गया। इस मैच में शेन मैकमैहन खुद ना लड़ते हुए अपनी जगह शिंस्के नाकामुरा को रैसलमेनिया में डैब्यू का मौका दें सकत हैं। स्टाइल्स और नाकामुरा रैसल किंग्डम में एक दूसरे के खिलाफ न्यू जापान प्रो रैसलिंग में लड़े थे। इसके अलावा शेन आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के लिए लड़े थे, जहां पर रोमन रेंस के अटैक के कारण उनकी गर्दन टूट गई थी। इसी वजह से ट्रिपल एच इस मैच में स्टाइल्स के खिलाफ नाकामुरा को उतारे।

2- डैडमैन Vs डीमन किंग

the_undertaker_vs__finn_balor_by_takezer0-d9n2uaq-1490042460-800

2016 में समरस्लैम में कंधा चोटिल करवाने के बाद फिन बैलर ने हाल में लाइव इवेंट में वापसी की, जिसका मतलब वो रैसलमेनिया के लिए फिट हैं। हालांकि उनके लिए इस समय कोई स्टोरी ही नहीं है और वो मेनिया के बाद ही रॉ में वापसी कर सकते हैं। ट्रिपल एच इस मौके का फायदा उठाकर डीमन और डैडमैन का मैच बुक कर देते। 51 साल की उम्र में अंडरटेकर ज्यादा रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले सकते, इसी वजह यह मैच काफी अच्छा होता।

3- हार्डी बॉयज की वापसी

hardys-1490042512-800

ट्रिपल एच इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है कि ब्रोकन हार्डी ने पिछले साल में काफी लोकप्रियता हासिल की है। रैसलमेनिया के बाद ब्रोकन हार्डी WWE में वापसी कर सकते हैं। यह काफी जल्द हो सकता है, लेकिन इन दोनों को सबसे बड़े स्टेज पर लाने का फायदा ही अलग होता। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के बाद ब्रोकन हार्डी बाहर आए और वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सकते में डाल दे।

4- गोल्डबर्ग और लैसनर अलग मैच में

goldbrock-1490042668-800
2016 में हुए सर्वाइवर सीरीज़ में सब गोल्डबर्ग को देखना चाहते थे लेकिन उन्हें रैसलमेनिया में तीसरी बार कोई भी नहीं देखना चाहता। चीजों को और खराब करने के लिए दो पार्ट टाइम रैसलैस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे, वो भी शो के मेन इवेंट में। ट्रिपल एच इस मैच को रैसलमेनिया में नहीं रखते। वो इन दोनों स्टार्स को अलग-2 फिउड्स में रखते। दो महीनों पहले जब गोल्डबर्ग और रोमन रेंस आमने सामने आए, तो वो कुछ नया और अच्छा लग रहा था। इससे WWE गोल्डबर्ग को बू नहीं करती। ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज के दौरान हील थे लेकिन अब उन्हें काफी चीयर किया जाता है। लैसनर को मेनिया में समाओ जो के खिलाफ बुक किया जा सकता था।
Ad

5- केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए

kevin-owens-steals-chris-jerichos-scarf-1490042707-800

क्रिस जैरिको को आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम मेन जरूर शामिल किया जाएगा। इसके पीछे का कारण उनका इनरिंग वर्क के साथ, उनका किसी भी शो में जान फूंकने की काबिलियत भी है। क्रिस जैरिको इस समय WWE के साथ सबसे अच्छा समय गुजार रहे हैं। यकीन ना हो, तो क्राउड़ को सुनने से ही पता चल जाएगा कि जब वो केविन ओवंस के साथ थे, तो उन्हें कितना ज्यादा समर्थन मिल रहा था। लिस्ट ऑफ जैरिको ने भी उनकी काफी मदद की। केविन ओवंस ने सबको गलत साबित करते हुए इतने बड़े स्टेज पर खुद को साबित किया। ओवंस मौजूदा और आने वाले समय में कंपनी को काफी फायदा पहुचाएंगे। जिस तरह का एक्शन और रोमांच इस स्टोरी में इस समय है, निश्चित ही ट्रिपल एच इस मैच को यूएस चैंपियनशिप के लिए नहीं, बल्कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बुक करते।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications