2004 के बाद से जॉन सीना किसी न किसी तरीके से हर रैसलमेनिया का हिस्सा बने हैं। या तो वो चैंपियनशिप के लिए लड़े, नहीं तो ड्रीम मैच। सीना की लेगेसी को रैसलमेनिया मोमेंट्स ने काफी हद तक डिफ़ाइन किया है। रैसलमेनिया 32 में वो चोट के कारण रैसल नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी वो वायट फैमिली के खिलाफ वो द रॉक के बचाव में आए। इस साल वो निकी बैला के साथ टीम बनाकर मिज और मरीस के खिलाफ मिक्स टैग टीम एक्शन में नज़र आएंगे। उस मैच का बिल्डअप उम्मीद से ज्यादा बेहतर साबित हुआ, निश्चित ही यह मैच शानदार साबित होगा। हालांकि सीना ने मेनिया में कही बेकार मैच भी लड़े, जिसकी बात इस स्लाइड में होगी।
1- जॉन सीना Vs द रॉक (WrestleMania 29)
रैसलमेनिया 28 में वंस इन ए लाइफटाइम मैच में जॉन सीना और द रॉक का मैच हुआ। दोनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उस मैच में फैंस की भी काफी दिलचस्पी रही। हालांकि ट्वाइस इन ए लाइफटाइम वो भी अगले साल, वो रोमांच पैदा नहीं कर पाया, जोकि पहले मैच ने किया था। रैसलमेनिया 29 में द रॉक को हराकर जॉन सीना दो साल बाद चैम्पियन बने थे, लेकिन उससे ज्यादा जिस चीज ने मैच में सबको निराश किया, वो था बार बार रॉक और सीना द्वारा एक दूसरे के फिनिशर को रिवर्स करना।
2- जॉन सीना Vs ब्रे वायट (WrestleMania 30)
लगातार तीन साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रहने के बाद जॉन सीना को रैसलमेनिया 30 में ब्रे वायट के खिलाफ मिड कार्ड में रखा गया। मैच में कोई चैंपियनशिप के ना होने से सीना के लिए यह कुछ नया था। इन दोनों ही स्टार्स ने कुछ शानदार प्रोमो और सैगमेंट्स दिए, जिससे मेनिया में इन दोनों के मैच के लिए रोचकता और भी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि वो मैच उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए। मैच में रैसलिंग अच्छी थी, लेकिन वायट वो स्पार्क नहीं ला पाए, जोकि उनसे उम्मीद थी। सबको उम्मीद थी वो सीना को हराएंगे, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे।
3- जॉन सीना Vs द मिज ( WrestleMania 27)
जॉन सीना Vs मिज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच कराना इतना भी बुरा फ़ैसला नहीं था, जितना की यह लग रहा था, क्योंकि मिज उस समय एक मेन इवेंट प्लेयर थे। खासकर उनकी जॉन सीना के साथ पुराना इतिहास भी था। रॉक ने वापिस आकर रॉ और रैसलमेनिया में जान फूँक दी, लेकिन उस प्रोग्राम में सारा फोकस सीना और रॉक के ऊपर ही रहा और मिज की कोई चर्चा ही नहीं हुई। वो एक अच्छा मैच था, लेकिन वो रॉ का मेन इवेंट हो सकता था और कोई इसके बारे में कुछ भी कहता। लेकिन अंत में वो मैच WWE टाइटल के लिए था और उस रात वो टाइटल कही नज़र ही नहीं आया।
4- जॉन सीना Vs बिग शो (WrestleMania 20)
रैसलमेनिया 20 में पहले बार यूएस चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया गया, साथ ही में सीना पहली बार इस मेगा इवेंट का हिस्सा थे। 5 घंटे लंबे शो की शुरुआत हुई सीना के मैच के साथ, लेकिन वो मैच ज्यादा खास नहीं रहा। WWE ने सोचा था की सीना Vs बिग शो का मैच रैसलमेनिया 3 में हल्क होगन Vs आंद्रे द जाइंट की बराबरी कर सकते है, लेकिन बिग शो कभी भी सीना के लिए खतरा नहीं बन पाए। WWE में कभी भी बिग शो का इस्तेमाल सही से नहीं हुआ और उसी वजह से लगातार मोंस्टर हील नहीं बन पाए। उस मैच का यादगार पल था, जब सीना ने बिग शो को 'एए' दिया।
5- जॉन सीना Vs जेबीएल (WrestleMania 21)
जॉन सीना का स्टारडम शानदार रहा था एक नए रैसलर से मिड कार्ड से लेकर रैसलमेनिया 21 में अपने मेन इवेंट सफर की शुरुआत करने से लेकर उनका सफर शानदार रहा। जॉन सीना और जेबीएल के बीच हुए 11 मिनट के मैच हुआ, लेकिन वो मैच काफी निराश कर देने वाला था। इसका कारण यह नहीं था कि इनके बीच तालमेल नहीं था, बल्कि उसी महीने जजमेंट डे में इन दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था। सीना के लिए अच्छा था कि उसके बाद उन्होंने अच्छे मैच लड़े।