1- जॉन सीना Vs द रॉक (WrestleMania 29)
रैसलमेनिया 28 में वंस इन ए लाइफटाइम मैच में जॉन सीना और द रॉक का मैच हुआ। दोनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उस मैच में फैंस की भी काफी दिलचस्पी रही। हालांकि ट्वाइस इन ए लाइफटाइम वो भी अगले साल, वो रोमांच पैदा नहीं कर पाया, जोकि पहले मैच ने किया था। रैसलमेनिया 29 में द रॉक को हराकर जॉन सीना दो साल बाद चैम्पियन बने थे, लेकिन उससे ज्यादा जिस चीज ने मैच में सबको निराश किया, वो था बार बार रॉक और सीना द्वारा एक दूसरे के फिनिशर को रिवर्स करना।
Edited by Staff Editor