2- जॉन सीना Vs ब्रे वायट (WrestleMania 30)
लगातार तीन साल रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रहने के बाद जॉन सीना को रैसलमेनिया 30 में ब्रे वायट के खिलाफ मिड कार्ड में रखा गया। मैच में कोई चैंपियनशिप के ना होने से सीना के लिए यह कुछ नया था। इन दोनों ही स्टार्स ने कुछ शानदार प्रोमो और सैगमेंट्स दिए, जिससे मेनिया में इन दोनों के मैच के लिए रोचकता और भी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि वो मैच उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए। मैच में रैसलिंग अच्छी थी, लेकिन वायट वो स्पार्क नहीं ला पाए, जोकि उनसे उम्मीद थी। सबको उम्मीद थी वो सीना को हराएंगे, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे।
Edited by Staff Editor