3- जॉन सीना Vs द मिज ( WrestleMania 27)
जॉन सीना Vs मिज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच कराना इतना भी बुरा फ़ैसला नहीं था, जितना की यह लग रहा था, क्योंकि मिज उस समय एक मेन इवेंट प्लेयर थे। खासकर उनकी जॉन सीना के साथ पुराना इतिहास भी था। रॉक ने वापिस आकर रॉ और रैसलमेनिया में जान फूँक दी, लेकिन उस प्रोग्राम में सारा फोकस सीना और रॉक के ऊपर ही रहा और मिज की कोई चर्चा ही नहीं हुई। वो एक अच्छा मैच था, लेकिन वो रॉ का मेन इवेंट हो सकता था और कोई इसके बारे में कुछ भी कहता। लेकिन अंत में वो मैच WWE टाइटल के लिए था और उस रात वो टाइटल कही नज़र ही नहीं आया।
Edited by Staff Editor