4- जॉन सीना Vs बिग शो (WrestleMania 20)
रैसलमेनिया 20 में पहले बार यूएस चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया गया, साथ ही में सीना पहली बार इस मेगा इवेंट का हिस्सा थे। 5 घंटे लंबे शो की शुरुआत हुई सीना के मैच के साथ, लेकिन वो मैच ज्यादा खास नहीं रहा। WWE ने सोचा था की सीना Vs बिग शो का मैच रैसलमेनिया 3 में हल्क होगन Vs आंद्रे द जाइंट की बराबरी कर सकते है, लेकिन बिग शो कभी भी सीना के लिए खतरा नहीं बन पाए। WWE में कभी भी बिग शो का इस्तेमाल सही से नहीं हुआ और उसी वजह से लगातार मोंस्टर हील नहीं बन पाए। उस मैच का यादगार पल था, जब सीना ने बिग शो को 'एए' दिया।
Edited by Staff Editor