5- जॉन सीना Vs जेबीएल (WrestleMania 21)
जॉन सीना का स्टारडम शानदार रहा था एक नए रैसलर से मिड कार्ड से लेकर रैसलमेनिया 21 में अपने मेन इवेंट सफर की शुरुआत करने से लेकर उनका सफर शानदार रहा। जॉन सीना और जेबीएल के बीच हुए 11 मिनट के मैच हुआ, लेकिन वो मैच काफी निराश कर देने वाला था। इसका कारण यह नहीं था कि इनके बीच तालमेल नहीं था, बल्कि उसी महीने जजमेंट डे में इन दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था। सीना के लिए अच्छा था कि उसके बाद उन्होंने अच्छे मैच लड़े।
Edited by Staff Editor