रेसलमेनिया (Wrestlemania) WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट है और इसका आयोजन हर साल आम तौर पर अप्रैल में किया जाता है। 2017 में इवेंट का आयोजन 02 अप्रैल को किया गया था। Wrestlemania 33 में कुल 13 मुकाबले लड़े गए थे जिसमें से आठ चैंपियनशिप वाले मुकाबले थे। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द अंडरटेकर (T Undertaker) के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला था। आइए जानते हैं इवेंट में हुए सभी मैचों और उनके रिजल्ट्स के बारे में।
#) नेविल ने ऑस्टिन एरिस को हराते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था।
#) मोजो राउली ने 33 सुपरस्टार्स वाले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल ट्रॉफी को जीता था।
#) डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।।
#) एजे स्टाइल्स ने सिंगल्स मुकाबले में शेन मैकमैहन को हराया।
#) केविन ओवेंस ने क्रिस जैरिको को हराते हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जीता था।
#) बेली ने फैटल-4-वे मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स और साशा बैंक्स को हराते हुए अपनी RAW विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया था।।
#) RAW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल-4-वे टैग टीम लैडर मुकाबला लड़ा गया था। द हार्डी बॉयज ने ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन, सिजेरो और शेमस तथा एंजो अमोरे और बिग कैस की टीम को हराते हुए चैंपियनशिप जीती थी। हार्डी बॉयज ने इस मैच के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी।
#) जॉन सीना और निकी बैला ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में द मिज और मरीस को हराया था।
#) सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को हराया था।।
#) रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।
#) ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था।
#) Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिक्स-पैक चैलेंज मुकाबला लड़ा गया था। नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, कार्मेला, मिकी जेम्स और नटालिया को हराते हुए चैंपियनशिप जीती थी।
#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच नो होल्ड बार मुकाबला लड़ा गया था जिसमें रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। यह केवल दूसरा मौका था जब अंडरटेकर को Wrestlemania में हार मिली थी।