हम रो़ड़ टू रैसलमेनिया 33 के शानदार सफर पर हैं। WWE फास्टलेन पे-पर-व्यू के बाद हुए रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड़ से रैसलमेनिया 33 पर होने वाले कई मैचों की तस्वीर साफ हो चुकी है। इस लेख में हम रैसलमेनिया पर तय मैचों और संभावित मैचों के बारें में बात करेंगे, साथ ही इस बड़े स्टेज पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण भी करेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के इसकी शुरुआत करते है।
WWE रैसलमेनिया 33 मैच कार्ड:
मैच नंबर रैसलेमनिया 33 प्री शो स्टेटस 1. आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल कन्फर्म 2. स्मैकडाउन लाइव वुमेंस चैम्पियनशिप बैटल रॉयल कन्फर्म 3. डीन एम्ब्रोज़(C) Vs बैरन कॉर्बिन (WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच) घोषणा होनी बाकी मैच नंबर रैसलेमनिया 33 मेन कार्ड स्टेटस
1) | जॉन सीना और निकी बैला बनाम द मिज और मेरिस(इंटरजेंडर टैग टीम मैच) | कन्फर्म |
2) | क्रिस जैरिको(c) vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच ) | कन्फर्म |
3) | बेली बनाम शार्लेट बनाम साशा बैंक (ट्रिपल थ्रेेट मैच फॉर रॉ वुमेंस चैपिंयनशिप ) | कन्फर्म |
4) | एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन | कन्फर्म |
5) | ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिंस | पेंडिग |
6) | अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस | कन्फर्म |
7) | ब्रे वायट (c) बनाम रै़ंड़ी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच) | कन्फर्म |
8) | गोल्डबर्ग (c) बनाम ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) | कन्फर्म |
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल
आज के समय की बैटल रॉयल के लिए आंद्रे द जांइट मेमोरियल ट्रॉफी जोकि वास्तव में ज्यादा महत्व नही रखती है। हमारे पास मोजो राउली और अपोलो क्रूज के कई ट़ॉप रैसलर हैं, जो रिंग में उतर सकते हैं। इस साल आंद्रे द जांइट मेमोरियल बैटल रॉयल में ब्रॉन स्ट्रौमेन और दूसरे मॉन्सटर के बीच मैच होने की उम्मीद है। अनुमान: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैम्पियनशिप बैटल रॉयल
डेनियल ब्रॉयन द्वारा समायोजित इस मैच की सबसे अधिक संभावना है। स्मैकडाउन की सभी विमेंस सुपरस्टार इस मैच के लिए उपल्बध रहेंगी। इस मैच में विनर का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि एलेक्सा बिल्स, मिकी जेम्स, बेकी लिंच और नटालिया के में से कोई एक विनर हो सकता है। अनुमान: नटालिया की जीत के साथ वह स्मैकडाउन लाइव विमेंस की नई चैंपियन बनेगी।
डीन एम्ब्रोज़(C) Vs बैरिन कॉर्बिन (WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
रैसलमेनिया 33 पर होने वाले प्री-शो में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। एलिमनेशन चैंबर पर डीन एम्ब्रोज़ ने बैरन कॉर्बिन को एलिमनेट किया था। इसको देखते हुए यह मैच शानदार हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि उस मैच में बैरिन कॉर्बिन की जीत हो, और WWE कोे इस यंग स्टार को इस जीत के रुप में एक बड़ा पुश दिया जाना चाहिए। अनुमान: बैरन कॉर्बिन बनेंगे नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन
जॉन सीना और निकी बेला बनाम द मिज और मेरिस(इंटरजेंडर टैग टीम मैच)
इस मैच की भविष्यवाणी करना सबसे आसान है, हाल ही में जॉन सीना और निकी बेला का दूसरी तरफ से बहुत अपशब्द सुनने को मिले है और इसके बाद इस मिज और मेरिस के साथ रैसलमेनिया 33 पर इस मैच का बिल्डअप हुआ है। इस मैच के बाद शायद जॉन सीना अपनी प्रेमिका निकी बेला को प्रपो़ज़ कर सकते है। अनुमान: जॉन सीना और निकी बैला की जीत
क्रिस जैरिको(c) vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच )
रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच का इंतजार सभी को है। दो सबसे अच्छे दोस्तों के बीच हुई शुरु हुई दुश्मनी रैसलमेनिया 33 तक पहुंच गई है। रैसलमेनिया पर यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच तय है। हमारे हिसाब से केविन ओवंस इस मैच में जीत हासिल करेंगे। अनुमान: केविन ओवंस बनेंगे नए यूएस चैंपियन
बेली बनाम शार्लेट बनाम साशा बैंक (ट्रिपल थ्रेेट मैच फोर रॉ विमेंस चैपिंयनशिप )
इस मैच का बिल्डअप रॉ के पिछले एपिसोड़ पर हुआ, जब साशा बैंक ने बेली को हराकर रैसलमेनिया मैच में जगह बनाई। यह ट्रिपल थ्रेट मैच रैसलमेनिया के लिए बेस्ट मैच है। इस मैच के परिणाम की बात करें तो साशा बैंक रैसलमेनिया के पहले हील के रुप में बदल सकती है या फिर मैच के पहले, हालांकि हमारा ऐसा मानना है कि इस मैच में हील साशा के साथ फिउड करके चैंपियन बनेंगी। अनुमान: बेली की जीत
एजे स्टाइल्स बनाम शेन मैकमैहन
स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच होने इस मैच में कोई भी नही चाहेगा कि एजे स्टाइल्स का कद छोटा हो। जैसा कि सब जानते हैं इस मैच में एजे स्टाइल्स, शेन से बेहतर है, हमें ऐसा लगता है कि एजे के लिए रैसलमेनिया 33 पर इससे अच्छा प्रतिद्वंद्वी हो सकता था। अनुमान: एजे स्टाइल्स की जीत
ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की चोट के बावजूद रैसलमेनिया पर इस मैच के होने के आसार है। सैथ का लगातार दूसरे साल भी रैसलमेनिया में आने पर संशय बरबकार है। हालांकि अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वह कई महीनों से ट्रिपल एच के साथ बिल्ड हो रही फिउड में उतर सकते हैं। हमें लगता है कि इस बड़े स्टेज पर होनें वाले इस संभवत मैच में रॉलिस को जीत हासिल करनी चाहिए। अनुमान: सैथ रॉलिंस की जीत
अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस
रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच होने वाला यह मैच शायद अंडरटेकर के लिए WWE रिंग में आखिरी मैच हो। अगर WWE य़हां पर एक स्मार्ट चीज करना चाहता है तो यहां पर उनके पास रोमन रेंस को एक हील के रुप में बनाने का अच्छा मौका है। इस मैच में रोमन रेंस के जीतने की उम्मीद है। अनुमान: रोमन रेंस की जीत
ब्रे वायट (c) बनाम रै़ंड़ी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)
वायट फैमली में चल रहे विवाद ने अब एक सही स्थान ले लिया है। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन आमने सामने होंगे। उम्मीद है कि इस मैच में ब्रे वायट सबको चौंकाते हुए जीत हासिल करेंगे। अनुमान: ब्रे वायट की जीत
गोल्डबर्ग (c) बनाम ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रैसलमेनिया पर होने वाला सबसे चर्चित मुकाबला यूनिवर्सल चैपियनशिप के लिए लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाला है। इस मैच में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसकी जीत होगी। हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में लैसनर की जीत हो सकती है।