रैसलमेनिया 33 वैसा शो नहीं है जैसा ज्यादातर दर्शकों ने रैसलमेनिया 32 के बाद कल्पना की होगी। निराशाजनक मेनिया 32 के बाद दर्शकों को रैसलमेनिया 33 से बहुत उम्मीदें थी। यहां पर बडे मैच कार्ड तो हैं, लेकिन उनमें दर्शकों को दिलचस्पी नहीं हो रही। दर्शक जहां द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच बाउट देखना चाह रहे थे, उन्हें वो नहीं मिला। उल्ट टेकर की भिड़ंत रोमन रेन्स तो वहीँ सीना अपनी गर्लफ्रेंड निकी बेला के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस का सामना करेंगे। दो मुख्य ख़िताबी मैच में से पहला यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच होगा तो वहीं दूसरा WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच खेला जाएगा। इसमें से दर्शक दूसरे मैच को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। इसके अलावा वहां पर सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच मैच की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स अपने पुराने दोस्त क्रिस जैरिको से भिड़ंगे। पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन से भिड़ने जा रहे हैं।इन सभी मैचों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। यहां पर हम उन्ही अफवाहों के बारे में बात करेंगे। ये रही रैसलमेनिया 33 से जुडी कुछ अफवाहें जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:
5: रैसलमेनिया 33 पर जॉन सीना, निकी बेला को प्रोपोज़ करेंगे
पिछले कुछ महीनों से ये अफवाह काफी ज्यादा बढ़ गयी है। जॉन सीना और निकी बेला WWE पर अपने रिश्ते का खुले आम जिक्र कर रहे हैं और रैसलमेनिया पर दोनों द मिज़ और मरीस के खिलाफ लड़ने वाले हैं।ऐसे में इस अफवाह के सच होने की काफी संभावना है। अफवाहें है कि रैसलमेनिया के बाद सीना कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे। तो हो सकता है रैसलमेनिया पर सीना और बेला मिलकर मिज़ और मरीस को हरा दें और फिर सीना बेला को सबके सामने प्रोपोज़ करें। भले ही आप मैच देखना पसंद न करें लेकिन ये लम्हा रैसलमेनिया मोमेंट ज़रूर है। 4: रैसलमेनिया के बाद गोल्डबर्ग का करार बढ़ेगा Wrestling Inc के अनुसार रैसलमेनिया के बाद गोल्डबर्ग का करार बढ़ाया जाएगा। बैकस्टेज दर्शक गोल्डबर्ग से खुश हैं क्योंकि उन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रैसलमेनिया पर गोल्डबर्ग का करार खत्म हो रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वो इसके बाद भी कंपनी से जुड़े रह सकते हैं। डेव मेल्टज़ेर ने भी इस ओर इशारा करते हुए कहा है कि लैसनर को रैसलमेनिया पर उनकी जीत मिल जाएगी और वो शो पर पूरी तरह से हावी रहेंगे। कई लोगों का मानना है कि रैसलमेनिया के बाद गोल्डबर्ग और WWE के बीच कोई पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन हो सकता है। जिसके बाद वो आगे भी रैसलिंग करते रहेंगे। जैसा ब्रॉक लैसनर का है। 3: ब्रॉक लैसनर लम्बे समय तक चैंपियन रहेंगे? रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर के जीतने की संभावना है और इस जीत के साथ ही लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। मौजूदा अफवाहें इस ओर इशारा कर रही हैं कि लैसनर एक प्रभावशाली चैंपियन रहेंगे। वैसे लैसनर WWE के लिए पूरे समय काम नहीं करेंगे और केवल कुछ गिने चुने शो दिखेंगे। अंत में रैसलमेनिया 34 पर उनका सामना रोमन रेन्स से होना है, जिसके बाद रेन्स जॉन सीना की जगह ले लेंगे। हालांकि इसमें कब बदलाव हो जाए इसके बारे में हम नहीं कह सकते। 2: रोमन रेन्स अंडरटेकर को रिटायर करवाएंगे कई सूत्रों से खबर मिल रही है कि रैसलमेनिया 33, द अंडरटेकर का आखरी रैसलमेनिया होगा। अभी अफवाहें है कि रैसलमेनिया पर रोमन रेन्स अंडरटेकर को रिटायर कर देंगे और फिर ये "यार्ड" उनका हो जाएगा। इस मैच का अंत कैसा होगा, इसके बारे में हमे जानकारी नहीं है। लेकिन ख़बरें हैं कि विंस मैकमैहन नहीं चाहते की रोमन का हील टर्न हो क्योंकि वो रोमन रेन्स को कंपनी के भविष्य के रूप में देखते हैं। इसलिए वो रोमन रेन्स को नेगेटिव रूप में नहीं दिखा सकते। 1: कम से कम तीन ख़िताब बदले जाएंगे रैसलमेनिया 33 अब एकदम नज़दीक आ चुका है और CageSide Seats के अनुसार कम से कम तीन ख़िताब के चैंपियन बदलेंगे। रैसलमेनिया की रात पर सभी ख़िताब दांव पर होंगे इसलिए वहां पर तीन से ज्यादा ख़िताब बदले जा सकते हैं। रैसलमेनिया पर कई स्टोरीलाइन चलेंगी और हमे उसी रात उसका नतीजा देखने मिलेगा। इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के बदले जाने की खबर है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी