रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर के जीतने की संभावना है और इस जीत के साथ ही लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। मौजूदा अफवाहें इस ओर इशारा कर रही हैं कि लैसनर एक प्रभावशाली चैंपियन रहेंगे। वैसे लैसनर WWE के लिए पूरे समय काम नहीं करेंगे और केवल कुछ गिने चुने शो दिखेंगे। अंत में रैसलमेनिया 34 पर उनका सामना रोमन रेन्स से होना है, जिसके बाद रेन्स जॉन सीना की जगह ले लेंगे। हालांकि इसमें कब बदलाव हो जाए इसके बारे में हम नहीं कह सकते।
Edited by Staff Editor