WWE WrestleMania 34: शो में हुई 5 बड़ी गलतियां

<p>

रैसलमेनिया 34 में काफी सारे टाइटल बदले, कई नए चैंपियन बने। शो में कुछ ऐसी भी चीजें हुई जिनके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। शो के दौरान असुका की स्ट्रीक टूटी, 10 साल का लड़के को अपना रैसलमेनिया मोमेंट मिला, पहली बार हुए रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल को जीत नेओमी ने इतिहास रचा।

सभी जानते हैं कि रैसलमेनिया प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े शो में होता है। बहुत ज्यादा रैसलरों को एक साथ हैंडल करना होता है। सभी चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है, ऐसे में यहां काफी सारी गलतियों देखने को मिल सकती है। आइए नजर डालते हैं, रैसलमेनिया 34 के दौरान कौन-कौन सी चीज़ें गलत हुई।

बिना किक लगे गिरे जॉन सीना

रैसलमेनिया 34 को अंडरटेकर की अप्रत्याशिप वापसी के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा। टेकर ने वापसी करते हुए सबको चौंकाया और जॉन सीना के खिलाफ एक छोटा सा मैच रखा। मैच के दौरान टेकर ने सीना को किक मारी, अंडरटेकर का पैर सीना से थोड़ा दूर रह गया था। किक बिना लगे ही सीना गिर गए और ये चीज़ कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई। आप नीचे दी गई वीडियो में इस पल को देख सकते हैं।

The Undertaker Completely Misses A Kick! #WrestleMania pic.twitter.com/VPYMDtvQWO
— Brian The Guppie (@briantheguppie) April 9, 2018

स्टैफनी मैकमैहन और रोंडा राउज़ी

1ॊ

शो के दौरान रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल ने स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा। सालों बाद स्टैफनी मैकमैहन ने रैसलिंग मैच लड़ा। मैच में कई बार ऐसा लगा कि स्टैफनी मैकमैहन में ट्रेनिंग की कमी साफ दिखाई दे रही थी।

रोंडा राउज़ी को देखकर भी लगा कि अभी उन्हें और सीखने की जरूरत है, लेकिन रोंडा ने अपने काम से सभी का दिल जीता। पूरे मैच के दौरान कई मौकों पर स्टैफनी मैकमैहन कमजोर कड़ी नजर आईं।

Looks like all that #WrestleMania training that @RondaRousey has been doing just might pay off... she is DOMINATING on The #GrandestStageOfThemAll! pic.twitter.com/1pwXIFZvti
— WWE (@WWE) April 9, 2018

कमेंट्री में माइकल कोल की गलतियां

WWE की कमेंट्री टीम किसी भी शो के दौरान कोई गलती ना करें, ये सुनने में काफी अजीब लग सकता है। माइकल कोल रैसलमेनिया 34 के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए। उन्होंने बड़ी गलती करते हुए बताया कि एलेक्सा ब्लिस ने रैसलमेनिया 22 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।

मजेदार बात ये है कि मेनिया 2006 में हुई थी और उस समय एलेक्सा ब्लिस सिर्फ 14 साल की ही थीं।

So apparently Michael cole thinks @AlexaBliss_WWE won a women’s championship at wrestlemania 22... she would’ve been like 14 back then dude... #WrestleMania
— Seth Bradley (@Seth_Bradley3) April 9, 2018

ब्रॉक लैसनर ने बैली टू बैली सुप्लैक्स मूव देते हुए गलती की

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया में खून-खराबे से भरा मैच देखने को मिला। लैसनर F5 को अपने मूव की तरह की इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने रिंग के बाहर रोमन रेंस के खिलाफ बैली टू बैली सुप्लैक्स का इस्तेमाल किया।

द बिग डॉग के खिलाफ लैसनर ने कई बार बैली टू बैली सुप्लैक्स यूज़ किया। इस दौरान एक सुप्लैक्स गलत लग गया और रोमन रेंस करीब-करीब गर्दन के बल गिरे। अगर यहां थोड़ी और गलती होती तो ये रोमन रेंस के लिए काफी घातक साबित हो सकती थी।

@BrockLesnar and @WWERomanReigns botch a belly-to-belly suplex during the main event. Roman landed on his head, I'm surprised he wasn't concussed because of the way he landed. pic.twitter.com/IwUz3tSBLF
— Ed Namrok (@iamnamrok) April 9, 2018

ग्राफिक्स ने एजे स्टाइल्स को यूनिवर्सल चैंपियन बना दिया

रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। सुपरस्टार्स की एंट्री के वक्त WWE उनके नाम और ट्विटर हैंडल के यूजर नेम का ग्राफिक चलाती है। जब एजे स्टाइल्स रिंग में मेनिया के लिए एंट्री कर रहे थे, तो ग्राफिक में WWE चैंपियन की जगह यूनिवर्सल चैंपियन लिखा नजर आ रहा था। WWE कई बार इस तरह की गलती कर चुकी है।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications