रैसलमेनिया 34 में काफी सारे टाइटल बदले, कई नए चैंपियन बने। शो में कुछ ऐसी भी चीजें हुई जिनके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। शो के दौरान असुका की स्ट्रीक टूटी, 10 साल का लड़के को अपना रैसलमेनिया मोमेंट मिला, पहली बार हुए रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल को जीत नेओमी ने इतिहास रचा।
सभी जानते हैं कि रैसलमेनिया प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े शो में होता है। बहुत ज्यादा रैसलरों को एक साथ हैंडल करना होता है। सभी चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है, ऐसे में यहां काफी सारी गलतियों देखने को मिल सकती है। आइए नजर डालते हैं, रैसलमेनिया 34 के दौरान कौन-कौन सी चीज़ें गलत हुई।
बिना किक लगे गिरे जॉन सीना
रैसलमेनिया 34 को अंडरटेकर की अप्रत्याशिप वापसी के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा। टेकर ने वापसी करते हुए सबको चौंकाया और जॉन सीना के खिलाफ एक छोटा सा मैच रखा। मैच के दौरान टेकर ने सीना को किक मारी, अंडरटेकर का पैर सीना से थोड़ा दूर रह गया था। किक बिना लगे ही सीना गिर गए और ये चीज़ कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई। आप नीचे दी गई वीडियो में इस पल को देख सकते हैं।
The Undertaker Completely Misses A Kick! #WrestleMania pic.twitter.com/VPYMDtvQWO
— Brian The Guppie (@briantheguppie) April 9, 2018