रैसलमेनिया WWE का एक ऐसा शो है जहां कुछ ऐसा ज़रूर होता है जिसे फैंस हमेशा याद रखते हैं, और धोखे से बड़ा कुछ नहीं होता। इस गुज़रे साल में हमने केविन ओवंस और क्रिस जैरिको तथा बिग कैस और एन्जो अमोरे के बीच हुए धोखे से जुड़ी कहानी देखी है।
इस रैसलमेनिया पर हम कुछ ऐसे धोखे देख सकते हैं जिनकी हमने उम्मीद भी नहीं की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 धोखों की बात करने वाले हैं:
5. रूसेव को धोखा देंगे एडन इंग्लिश
1 / 5
NEXT
Published 25 Mar 2018, 09:53 IST