रैसलमेनिया 34 को शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में यह सही समय है कि इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। रैसलमनिया 34 पर रोंडा राउजी पहली बार मुकाबला करती नज़र आएंगी। रैसलमेनिया 34 पर मिक्सड टैग टीम मैच में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के बीच मुकाबला होगा। रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच का रैसलमेनिया 31 के बाद से इंतजार हो रहा है। आइए एक नज़र डालते हैं रैसलमेनिया पर कर्ट एंगल और रोंंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
स्टेफनी का हाथ तोड़ देंगी रोंडा राउजी
रैसलमेनिया 34 पर रोंडा राउजी पहली बार WWE रिंग में डेब्यू करने वाली हैं। और वह ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के साथ मुकाबला करने वाली हैं। रॉ के एपिसोड पर रोंडा ने स्टेफनी मैकमैहन से कहा था कि उनके हाथ को तोड़ देंगी। इसके बाद काफी हद तक उम्मीद है कि रोंडा अपने ट्रे़डमार्क मूव आर्मबार का यूज स्टेफनी मैकमैहन पर करेंगी।
ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन की जीत
इस मुकाबले के इस तरह खत्म होने की काफी संभावना है। इसकी काफी उम्मीद है कि स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल इस मुकाबले में साफ जीत हासिल करें। हालांकि यह रोंडा राउजी के लिए बुरा होगा क्योंकि लंबे समय से डेब्यू के लिए इंतजार कर रोंडा की हार उनके करियर पर असर पर डालेगी। इस चीज की काफी संभावना है कि ट्रिपल एच कर्ट एंगल को पेडिग्री देकर मुकाबला जीत लेंगे।
स्टेफनी मैकमैहन गलती से ट्रिपल एच को स्लेजहैमर मारेंगी
पिछले साल ट्रिपल एच ने धोखे से स्टेफनी मैकमैहन को हिट करके टेबल पर गिरा दिया था। इस साल रैसलमेनिया पर हम यह देख सकते हैं कि स्टेफनी मैकमैहन गलती से ट्रिपल एच पर स्लेजहैमर से हमला कर गेम का रुख पलट दें। इस बात की काफी संभावना है कि हमें रैसलमेनिया पर स्लेजहैमर देखने को मिलेगा और शायद ट्रिपल एच और स्टेफनी इसका इस्तेमाल कर जीत हासिल कर लें।
ट्रिपल एच को टैप-ऑउट कर दें रोंडा राउजी
ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन रैसलमेनिया से पहले केवल एक सेगमेंट में नज़र आए जिसमें रोंडा ने ट्रिपल एच पर हमला कर दिया था, ऐसे में हम कह सकते हैं कि ट्रिपल एच के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। ऐसी संभावना है कि अपने पहले मुकाबले में रोंडा राउजी ट्रिपल एच को टैप ऑउट कर देंगी और बड़ी जीत हासिल करेंगी। इस जीत के साथ WWE में उनके शानदार करियर की शुरुआत होगी।
डबल टैप-ऑउट
ईमानदारी से कहें तो हम इस मुकाबले की डबल टैप आउट से खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं। कर्ट एंगल और रोंडा राउजी दोनों ही ट्रिपल एच और स्टेफनी को एक साथ टैप आउट कर इस मुकाबले को खत्म करें। ये थे कर्ट एंगल और रोंंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके। अब ये तो समय ही बताएगा कि रैसलमेनिया पर होने वाला इनका मैच किस तरह से खत्म होता है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव