रैसलमेनिया 34 को शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में यह सही समय है कि इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। रैसलमनिया 34 पर रोंडा राउजी पहली बार मुकाबला करती नज़र आएंगी। रैसलमेनिया 34 पर मिक्सड टैग टीम मैच में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के बीच मुकाबला होगा।
रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच का रैसलमेनिया 31 के बाद से इंतजार हो रहा है। आइए एक नज़र डालते हैं रैसलमेनिया पर कर्ट एंगल और रोंंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
स्टेफनी का हाथ तोड़ देंगी रोंडा राउजी
1 / 5
NEXT
Published 06 Apr 2018, 16:53 IST