रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है और WWE ने इस पीपीवी के लिए शानदार मैच कार्ड तैयार किया है। पीपीवी में होने वाले हर एक मैच का अपना ही एक महत्व है। वैसे तो रैसलमेनिया में हर एक सुपरस्टार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी होने वाले हैं, जो इस साल मेनिया में इतिहास सच सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जो इस साल रैसलमेनिया में इतिहास रच सकते हैं:
# बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली
बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली दोनों ही इस साल रैसलमेनिया के प्री शो में होने वाले आंद्रे द जाइंट मैच का हिस्सा होने वाले हैं। भले ही इन दोनों सुपरस्टार्स को कोई बड़ा मैच नहीं मिला है, लेकिन इस मैच में अगर इन दोनों में से कोई भी सुपरस्टार जीत दर्ज करता है, तो वो आंद्र द जाइंट बैटल रॉयल को दो बार जीतने वाला पहला सुपरस्टार बन जाएगा। कॉर्बिन ने रैसलमेनिया 32 में इस मैच को अपने नाम किया था, तो मोजो राउली ने पिछले साल ही जिंदर महल को एलिमिनेट करते हुए इस मैच में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा क्या पता इस मैच को जीतने के साथ ही क्या पता उन्हें पुश मिल जाए।
# कार्मेला
रैसलमेनिया में आजतक सिर्फ एक बार ही अपने MITB ब्रीफकेस को कैशइन किया गया है और अगर कार्मेला ऐसा कारनामा करने में कामयाब हो जाती हैं, तो रैसलमेनिया में कैशइन करके चैंपियन बनने वालीं पहली महिला सुपरस्टार बन जाएंगी। कार्मेला पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ऐसा दिखा रही हैं कि वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करेंगी, लेकिन अबतक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि वो रैसलमेनिया में अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करेंगी।
# सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया में द मिज आईसी चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में अगर सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप को अपने नाम करने में कामयाब हो जाते हैं, तो एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 11 वें सुपरस्टार बन जाएंगे। आपको बता दें कि रॉलिंस WWE में आईसी चैंपियनशिप को छोड़ सभी चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो इस लिस्ट में शील्ड के बाकी दो सुपरस्टार्स रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को जॉइन करना चाहेंगे।
# एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस पिछले साल से ही रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। मिस लिटल ब्लिस के पास रैसलमेनिया में इतिहास रचने का मौका है। अगर वो रैसलमेनिया 34 में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरीं तो कंपनी के इतिहास की तीसरी महिला रैसलर बन जाएंगी, जो लगातार 2 रैसलमेनिया पर अपना टाइटल बचाने के लिए रिंग में उतरी हों। इसके अलावा ब्लिस रैसलमेनिया में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने वालीं पहली WWE सुपरस्टार बन जाएंगी। पिछले साल उन्होंने रैसलमेनिया में अपने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को दाव पर लगाया था।
# रोमन रेंस
रोमन रेंस इस साल रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। हालांकि इस मैच का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन अगर यह मैच शो के मेन इवेंट में हुआ तो रोमन रेंस एक बड़ा इतिहास रच देंगे। रोमन रेंस पिछले तीन सालों से रैसलमेनिया का मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और अगर वो इस साल भी मेन इवेंट का हिस्सा बने, तो वो हल्क होगन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हल्क होगन भी लगातार 4 मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं।