# कार्मेला
रैसलमेनिया में आजतक सिर्फ एक बार ही अपने MITB ब्रीफकेस को कैशइन किया गया है और अगर कार्मेला ऐसा कारनामा करने में कामयाब हो जाती हैं, तो रैसलमेनिया में कैशइन करके चैंपियन बनने वालीं पहली महिला सुपरस्टार बन जाएंगी। कार्मेला पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ऐसा दिखा रही हैं कि वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करेंगी, लेकिन अबतक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि वो रैसलमेनिया में अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करेंगी।
Edited by Staff Editor